हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़?

रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ गई. भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और अफसरों को बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है.

हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़?
हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़?

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर है. यह मंदिर सालों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे थे. सुबह के 6 बजे रहे थे. तभी एक अफवाह उड़ी. श्रद्धालु धक्का-मुक्की करने लगे और फिर देखते ही देखते भगदड़ मच गई. भगदड़ में करीब 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां उनका इलाज जारी है.

ये हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है. आखिर वो अफवाह क्या थी, जिसकी वजह से भीड़ बेकाबू हो गई. हादसे से जुड़े हर सवाल का जवाब जिलाधिकारी ने दिया है. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की थी. शुरुआत में बताया गया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची. इसके साथ ही ये भी बताया गया कि मंदिर में एक अफवाह उड़ने के बाद भगदड़ मच गई. लोगों में अफवाह उड़ी की बिजली की तार में करंट है, जिसे पकड़कर लोग ऊपर चढ़ रहे थे. तभी ये अफवाह फैली और लोगों ने इधर-उधर दौड़ना शुरू कर दिया.

एक अफवाह से मची भगदड़

भगदड़ मचने की वजह बताते हुए खुद हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कुछ लोग बिजली की तार का सहारा लेकर ऊपर चढ़ रहे थे. तभी अचानक से एक अफवाह उड़ी. किसी ने ये बात फैला दी कि बिजली के तार में करंट है. बस फिर क्या था, वहां भगदड़ मच गई. दरअसल, सावन का महीना होने के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं.

बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे थे लोग

आज सुबह यानी रविवार को भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे. इस समय मानसून की बारिश भी हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर पानी और फिसलन है. मंदिर तक जाने वाले रास्ते की गलियों भी संकरी हैं. जब मंदिर में करंट फैलने की अफवाह उड़ी तो श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर चीख-पुकार मच गई

ऐसे में हालात बेकाबू हो गए और लोगों के बीच भगदड़ मच गई. वह एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे. लोगों में अपने आप को बचाने की होड़ मच गई और वह बिना कुछ देखे दौड़ने लगे. मौके पर चीख-पुकार मच गई. हर कोई अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा. हालांकि अब घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने की एक दुखद खबर मिली है. स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”