UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UP RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. अगर आप भी 27 जुलाई को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर लें और अपने उत्तरों का मिलान कर लें. यूपीपीएससी ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी विंडो खोल दी है.

Jul 31, 2025 - 05:02
 0
UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने हाल ही में हुई आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. जो भी कैंडिडेट यूपी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में शामिल हुए थे, वो यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इस आंसर-की से उत्तरों की जांच कर कैंडिडेट परीक्षा में मिलने वाले अपने अनुमानित अंक का अंदाज लगा सकते हैं. इससे परीक्षा के अगले चरण की तैयारी शुरू करने में मदद मिलती है.

यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित हुई थी और इसके महज दो दिन बाद यानी 30 जुलाई को ही आंसर-की भी जारी हो गई. यूपीपीएससी ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो भी खोल दी है. अगर किसी कैंडिडेट को किसी प्रश्न के उत्तर में कोई गलती नजर आती है, तो वो अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. उम्मीदवार 4 अगस्त तक यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?

  • सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘UPPSC RO ARO आंसर-की 2025’ पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पीडीएफ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब परीक्षा में दिए गए अपने उत्तरों का मिलान आयोग द्वारा दिए गए उत्तरों से करें.
  • उसके बाद अपने अनुमानित अंकों की गणना करें.
  • आगे की जरूरत के लिए UPPSC RO ARO आंसर-की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

UPPSC RO ARO Answer Key 2025 Download Direct Link

किसी प्रश्न के उत्तर के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को उस प्रश्न के सही उत्तर के संबंध में सबूत पेश करना होगा. उस सबूत को अभ्यर्थी डाक द्वारा भी भेज सकते हैं या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय जाकर खुद सबमिट कर सकते हैं.

सभी केंद्रों पर सख्ती से हुई थी परीक्षा

चूंकि पिछले साल यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आ गया था, इसलिए इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती गई थी. परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2300 से भी अधिक केंद्र बनाए गए थे और सभी केंद्रों की निगरानी के लिए जिला मजिस्ट्रेटों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और अगर हो तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जाए. परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक चेकिंग की गई थी. यहां तक कि उन्हें पानी की बोतल, गाड़ी की चाबी और बेल्ट तक अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. महिला अभ्यर्थियों के तो कानों की बालियां और चेन बाहर ही उतरवा दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें अगस्त-सितंबर में कब-कब कौन सी परीक्षाएं

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार