भाकियू अराजनैतिक ने स्याना एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया
भाकियू अराजनैतिक ने स्याना तहसील कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई गई। एसडीएम से वार्ता के बाद समाधान का आश्वासन मिला।
भाकियू अराजनैतिक ने स्याना एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के स्याना में बृहस्पतिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व में अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर व मौके पर एसडीएम के नहीं मिलने पर भाकियू अराजनैतिक का गुस्सा फूट पड़ा। तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दर्जनों भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य के नेतृत्व में तहसील में एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया व मौके पर पहुंचे एसडीएम गजेंद्र सिंह से वार्ता कर समस्याओ के निस्तारण की मांग की।
भाकियू युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य ने कहा कि तहसील प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है व किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र की बिजली लाइनें जर्जर हालत में है जबकि बिजली कर्मचारी द्वारा विद्युत चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान कर जबरन अवैध वसूली की जा रही है। वहीं, किसानों को नलकूप के नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आगामी 17 जून को बुलंदशहर मासिक पंचायत में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी से मंथन करने के बाद भाकियू अराजनैतिक तहसील का घेराव करने को मजबूर होगी। एसडीएम ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान भाकियू जिला प्रभारी गुड्डू प्रधान, यशपाल चौधरी, आलोक राठी, नीरज शर्मा लड़ाना, जगवीर सिंह, सावेज खान, व आमिर खान, इस्तकार, बाबाबजरंगबली, आदि मौजूद रहे।