बुलंदशहर में अव्यन टीवीएस शोरूम का हुआ उद्घाटन

बुलंदशहर में अव्यन टीवीएस शोरूम का हुआ उद्घाटन

Jun 12, 2025 - 19:14
Jun 12, 2025 - 19:15
 0
बुलंदशहर में अव्यन टीवीएस शोरूम का हुआ उद्घाटन

बुलंदशहर में अव्यन टीवीएस शोरूम का हुआ उद्घाटन

टीवीएस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि टीवीएस अकेली ऐसी टू व्हीलर ऑटो मोबाइल कंपनी है जो उपभोक्ता के लिए हर सेगमेंट में बाइक और ई बाइक सुलभ करता है, माइलेज से लेकर बेहतर गुणवत्तायुक्त सर्विस देता है।

उक्त विचार अरविंद कुमार गुप्ता ने बुलंदशहर के टू व्हीलर व्यवसायी मुकेश गोयल के अव्यान टीवीएस शोरूम का उद्घाटन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए, उन्होंने टीवीएस  उत्पादों की गुणवत्ता, ऋण सुविधा के साथ सहजता से सुलभता आदि की जानकारी दी।


अव्यन शोरूम का उद्घाटन बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी, चमन प्रकाश गोयल व शकुंतला देवी और अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर टीवीएस कंपनी के हितेश महाजन, रवि कुमार शुक्ला,
मोमिन खान, रोहित श्रीवास्तव,अनंत कुमार राणा, अजय त्यागी, संजय बिसरिया,अरुण अग्रवाल, रामौतार भैया, आदि उपस्थित रहे उपस्तिथ रहे।

Adnan Ibad Reporter उत्तर प्रदेश के समाचार देते है और हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। bjmc ccsu meerut