नमाज सड़क पर होगी, डरेंगे नहीं: इकरा हसन

Namaaz will be offered on the road we will not be afraid Iqra Hasan, नमाज सड़क पर होगी, डरेंगे नहीं: इकरा हसन

Mar 29, 2025 - 05:47
 0
नमाज सड़क पर होगी, डरेंगे नहीं: इकरा हसन

नमाज सड़क पर होगी, डरेंगे नहीं: इकरा हसन


up शामली  कैराना। कैराना लोकसभा की सांसद इकरा हसन ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा


बयान दिया है, उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही नमाज होती आई है और होती रहेगी।

 सड़क पर नमाज होगी। उन्होंने कहा कि किसी से डरेंगे न डरायेंगे, कोई रोक नहीं सकता, क्योंकि किसी को अधिकार नहीं है कि नमाज के नाम पर किसी को रोका जाए। इकरा हसन दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नमाज देश में पहले से ही होती आई है और होती रहेगी।

हर मजहब का व्यक्ति सड़क पर उतरता है और 10 मिनट की नमाज में किसी को भी दिक्कत नहीं हो चाहिए। संवाद

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं