बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत: गौशाला, आवारा पशु और विकास मुद्दों पर हुआ गहरा चर्चा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित पंचायत में गौशाला की दयनीय स्थिति, आवारा पशु और विकास संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को धरने पर बैठाकर समस्याओं का समाधान किया गया। युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किसानों के लिए आंदोलन की चेतावनी दी।

May 29, 2025 - 08:33
 0
बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत: गौशाला, आवारा पशु और विकास मुद्दों पर हुआ गहरा चर्चा

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत ब्लॉक ऊंचागांव पर आहत की गई जिसकी अध्यक्षता भगवाना मुकददम ने की तथा संचालन आलोक राठी ने किया। मुख्य रूप से पंचायत में पहुंचे युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य, जिला प्रभारी चौधरी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान जी, पंचायत का मुद्दा लडाना गांव में गौशाला की दयनीय स्थिति,आवारा पशु, ब्लॉक संबंधित एवं विकास संबंधित समस्याएं, तथा अधिकारियों का जनता दरबार में ना बैठना, फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण न करना आदि समस्याओं को लेकर पंचायत में दर्जनों पदाधिकारीयों ने अपने विचार रखें मौके पर पहुंचे वीडिओ ऊंचा गांव, चोकी चार्ज ऊंचागांव, एडीओ समाज कल्याण विभाग, एडीओ एग्रीकल्चर, सहित आधा दर्जन अधिकारियों को धरने पर ही बैठा लिया और अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और फिर बंधक भी बना लिया बीडीओ ऊंचा गांव ने लड़ाना गांव में 2 दिन बाद पहुंचकर समस्याओं का मौके पर समाधान करने को बोला बाकी समस्त समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया तथा गौशाला प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन वीडिओ ऊंचागांव को सोपा। 

युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि अगर उपजिलाधिकारी स्याना गजेन्द्र सिंह अगर किसानों को दिए आश्वासन की वादाखिलाफी करते हैं तो वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी जी के आदेश अनुसार जल्द एक बड़ा आन्दोलन तहसील में चलाया जाएगा जो अनिश्चितकालीन होगा नो समझौता अबकी बार किसान अपनी खेती के उपकरण भी साथ लेकर जाएगा जैसे बलकटी, दराती, कुल्हाड़ी, फावड़ा आदि।

पंचायत में उपस्थित:-युवा जिला महासचिव नीरज शर्मा, युवा जिला उपाध्यक्ष हीरा शर्मा, ऊंचा गांव ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह राणा, बीवी नगर ब्लॉक अध्यक्ष आलोक राठी, संजू राणा, गगन राणा, राहुल राणा, सचिन राणा, राजू कमलपुर, रामपाल राणा, चौधरी यशपाल सिंह, सावेज खान, मोहम्मद कैफ, इस्तकार, तौकीर, रवि प्रधान लड़ाना,तथीर प्रधान, मुदस्सिर खान, गजेंद्र लोधी, कमलजीत, कपिल नागर, हरिओम शर्मा, सुरेंद्र नागर, रनबीर नागर, अंशु पाल ,अंकित पाल, धरविनदर, शीशपाल चौधरी, कुलदीप चौधरी आदि सैकड़ो से भी ज्यादा लोग शामिल रहे।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -