Is Today Bank Holiday: इस शनिवार बैंक बंद रहेंगे या नहीं? जानें आने वाले दिनों में कब-कब होगी छुट्टी

Is Today Bank Holiday: आज 11 अक्टूबर 2025 को दूसरा शनिवार है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे। जानें अक्टूबर महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे — दीवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पर्व की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें।

Oct 11, 2025 - 06:25
Oct 11, 2025 - 06:25
 0
Is Today Bank Holiday: इस शनिवार बैंक बंद रहेंगे या नहीं? जानें आने वाले दिनों में कब-कब होगी छुट्टी
Is Today Bank Holiday

Is Today Bank Holiday: इस शनिवार बैंक बंद रहेंगे या नहीं जानें आने वाले दिनों में कब-कब होगी छुट्टी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।
आज 11 अक्टूबर 2025, शनिवार का दिन है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज बैंक (Bank Holiday Today) खुले रहेंगे या फिर छुट्टी रहेगी हर महीने की तरह अक्टूबर में भी कुछ शनिवार बैंक बंद रहते हैं। आइए जानते हैं — आज के दिन बैंक खुले हैं या बंद, और इस महीने किन-किन तारीखों को बैंक हॉलिडे रहेगा।


आज बैंक बंद रहेंगे या नहीं (11 October 2025 Bank Holiday)

आज 11 अक्टूबर 2025 को महीने का दूसरा शनिवार है।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहते हैं।
इसलिए आज सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

हालांकि, बैंकिंग से जुड़े ऑनलाइन सर्विसेज़ (Net Banking, UPI, Mobile Banking) आज भी पूरी तरह चालू रहेंगी। ग्राहक अपने ज्यादातर काम डिजिटल माध्यम से निपटा सकते हैं।


Bank Holiday October 2025: इस महीने कब-कब रहेंगे बैंक बंद

तारीख अवसर / कारण किन राज्यों में बैंक बंद
11 अक्टूबर (शनिवार) दूसरा शनिवार देशभर में
18 अक्टूबर (शनिवार) काटी बिह असम
20 अक्टूबर (सोमवार) दीवाली लगभग सभी राज्यों में
21 अक्टूबर (मंगलवार) गोवर्धन पूजा देश के कई हिस्सों में
25 अक्टूबर (शनिवार) चौथा शनिवार देशभर में
27 अक्टूबर (सोमवार) छठ पूजा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल
28 अक्टूबर (मंगलवार) छठ पूजा (दूसरा दिन) बिहार और झारखंड

अगर बैंक बंद हों तो ऐसे निपटाएं जरूरी काम

  • UPI / Net Banking / Mobile App से पैसा ट्रांसफर करें।

  • ATM मशीन से कैश निकाला जा सकता है।

  • बैंक वेबसाइट या ऐप के जरिए FD, ट्रांजैक्शन या बैलेंस चेक जैसी सर्विसेज़ लें।

  • कई मेट्रो शहरों में महीने में 3 ट्रांजैक्शन तक मुफ्त हैं।


निष्कर्ष:

आज यानी 11 अक्टूबर (दूसरा शनिवार) को बैंक बंद हैं।
लेकिन डिजिटल बैंकिंग और UPI सर्विसेस से सभी जरूरी काम पहले की तरह सुचारू रूप से किए जा सकते हैं।


Is Today Bank Holiday 11 October 2025: आज शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या नहीं जानें इस महीने की पूरी लिस्ट


Is Today Bank Holiday: आज 11 अक्टूबर 2025 को दूसरा शनिवार है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे। जानें अक्टूबर महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे — दीवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पर्व की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें।

  • Is Today Bank Holiday,

  • 11 October 2025 Bank Holiday,

  • Bank Holiday Today in India,

  • Bank Holiday October 2025 List,

  • 11 October Saturday Bank Closed,

  • RBI Bank Holiday List 2025,

  • Diwali Bank Holiday 2025,

  • Chhath Puja Bank Holiday,

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,