Lord's के मैदान में चमके शाहिद कपूर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज संग मिलाया हाथ; फोटोज वायरल

Lord’s Cricket Ground, शाहिद कपूर क्रिकेट, शाहिद कपूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, शाहिद कपूर स्टीवन फिन, शाहिद कपूर मीरा राजपूत, शाहिद कपूर इंग्लैंड, शाहिद कपूर क्रिकेट फोटो, शाहिद कपूर वायरल तस्वीरें, बॉलीवुड स्टार क्रिकेट, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड बॉलीवुड, शाहिद कपूर क्रिकेट मैच, शाहिद कपूर इंग्लैंड क्रिकेटर, शाहिद कपूर मीरा लॉर्ड्स, शाहिद कपूर क्रिकेट न्यूज

Jul 31, 2025 - 06:10
 0
Lord's के मैदान में चमके शाहिद कपूर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज संग मिलाया हाथ; फोटोज वायरल
Lord's के मैदान में चमके शाहिद कपूर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज संग मिलाया हाथ

Lord's के मैदान में चमके शाहिद कपूर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज संग मिलाया हाथ; फोटोज वायरल

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इस बार बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि असली क्रिकेट मैदान में बल्ला घुमाया। वो भी किसी साधारण मैदान में नहीं, बल्कि क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के Lord’s Cricket Ground में। उनकी क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

पत्नी मीरा राजपूत भी रहीं साथ

शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी मौजूद रहीं, जो उन्हें ग्राउंड पर चीयर करती दिखीं। शाहिद ने क्रिकेट जर्सी पहनकर बल्लेबाजी की और मैदान में मस्ती-मजाक करते भी नजर आए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज संग मुलाकात

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई तस्वीरों में शाहिद कपूर को इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) से हाथ मिलाते देखा जा सकता है। इस पोस्ट में लिखा गया— "क्रिकेट के घर में शाहिद कपूर का खेलना अद्भुत है।"

शाहिद का सोशल मीडिया पोस्ट

शाहिद कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी क्रिकेट की तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में वह बल्ला उठाकर मैदान में उतरते दिखे, तो दूसरी में पत्नी मीरा के साथ पोज देते नजर आए। कैप्शन में उन्होंने लिखा— "क्या दिन था।"

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

क्रिकेट के इस खास पलों के बाद शाहिद कपूर अब अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं। जल्द ही वह विशाल भारद्वाज की रोमांटिक फिल्म में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्मों में फर्जी 2, कोकटेल 2 और अर्जुन उस्तरा जैसी प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार