6.2 फीट के गेंदबाज का कहर, अकेले झटके 6 विकेट, बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मुकाबला का पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा, जहां एक कीवी गेंदबाज ने अकेले 6 विकेट चटकाए.

Jul 31, 2025 - 05:02
 0
6.2 फीट के गेंदबाज का कहर, अकेले झटके 6 विकेट, बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल
6.2 फीट के गेंदबाज का कहर, अकेले झटके 6 विकेट, बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल

न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. हाल ही में उसने T20I ट्राई सीरीज में बाजी मारी थी. अब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को पूरी तरह ढेर कर दिया. इस गेंदबाज के चलते जिम्बाब्वे की पहली पारी 150 रन के अंदर ढेर हो गई.

6.2 फीट के गेंदबाज ने झटके 6 विकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार प्रदर्शन किया. हेनरी ने पहली पारी में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिससे जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 149 रनों पर सिमट गई. यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां पांच विकेट हॉल रहा. उनके इस प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को पहला दिन खत्म होने तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, जहां उसने बिना कोई विकेट खोए 90 रन बना लिए.

मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन हेनरी की अगुवाई में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को शुरू से ही दबाव में रखा. हेनरी ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से ब्रायन बेनेट (6), बेन करन (13) और निक वेल्च (27) जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके अलावा नाथन स्मिथ ने भी 3 विकेट लिए. जिम्बाब्वे की ओर से केवल क्रेग इरविन (39 रन) और तफाद्ज्वा त्सिगा (30 रन) ही कुछ हद तक टिक पाए.

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत भी मजबूत रही. डेवोन कॉनवे ने नाबाद अर्धशतक जड़ा, जबकि विल यंग ने 41 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 रन जोड़ लिए. जिम्बाब्वे की टीम इस साल टेस्ट में मुश्किल दौर से गुजर रही है, और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन उनकी चुनौतियों को और उजागर करती है. हालांकि, जिम्बाब्वे की नजर अभी भी इस मैच में वापसी करने पर रहने वाली है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार