प्रियांश आर्या ने ठोका तूफानी शतक, 9 छक्के मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी सेंचुरी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की लीग स्टेज मैच में युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया. उन्होंने आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ ये तूफानी पारी खेली.

Aug 8, 2025 - 14:01
 0
प्रियांश आर्या ने ठोका तूफानी शतक, 9 छक्के मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी सेंचुरी
प्रियांश आर्या ने ठोका तूफानी शतक, 9 छक्के मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी सेंचुरी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लीग मैच में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने शतक लगाया. उन्होंने ये शतकीय पारी ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेली. अपनी इस पारी के दौरान प्रियांश आर्या ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेला. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और अब दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए दमदार पारी खेली.

सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ा शतक

प्रियांश ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 56 गेंद पर 111 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान सात चौके और 9 छक्के लगाए. युवा खिलाड़ी ने अपना शतक सिर्फ 52 गेंद पर पूरा किया. इस टूर्नामेंट के अपने पहले तीन मैच में प्रियांश आर्या बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे लेकिन अहम समय पर वो फॉर्म में वापस लौटे और शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 231 रन बनाए. प्रियांश आर्या के अलावा करन गर्ग ने 43 रन का योगदान दिया.

इससे पहले युवा खिलाड़ी ने DPL 2025 के अपने पहले तीन मैच में कुल 50 रन बनाए थे. आउटर दिल्ली वॉरियर्स भी इस बात से काफी खुश होगी कि तूफानी बल्लेबाज सही समय पर अपनी फॉर्म में वापस आ चुका है. आर्या भी अपने इसी फॉर्म को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबलों में जारी रखना चाहेंगे.

प्रियांश आर्या के IPL आंकड़े

इससे पहले प्रियांश ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 27.95 के औसत से 475 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे. बाएं हाथ के इस ओपनर का बेस्ट स्कोर 103 रन था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घर में ये शतक बनाया था. 23 साल के इस बल्लेबाज ने 39 गेंद पर शतक पूरा किया था और वो IPL में चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. हालांकि फाइनल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार