Video: इस गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए द ग्रेट खली, स्टेप देखकर हो जाएंगे हैरान

WWE के स्टार द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. उनके डांस के स्टेप को देखकर हर कोई हैरान हो गया है.

Aug 8, 2025 - 14:02
 0
Video: इस गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए द ग्रेट खली, स्टेप देखकर हो जाएंगे हैरान
Video: इस गाने पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए द ग्रेट खली, स्टेप देखकर हो जाएंगे हैरान

WWE के रिंग में पहलवानों को धूल चटाने वाले द ग्रेट खली का एक दूसरा रूप देखने को मिल रहा है. वो एक गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये रूप देखकर हर कोई हैरान है. इस दौरान उनका डांस का स्टेप देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. रिंग में काफी आक्रामक अंदाज में दिखने वाले द ग्रेट खली इस समय अपने परिवार के साथ खूब समय बिता रहे हैं. इस दौरान उनका डांस सभी को खूब पसंद आ रहा है.

खली ने किस गाने पर किया डांस?

WWE के सुपर स्टार द ग्रेट खली ने 14 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म वार-2 का रोमांटिक गाना आवां जावां पर खूब डांस किया. इस गाने में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी हैं. ये गाना इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. इसे गाने को ऐसे पेश किया गया है जिस पर हर कोई नाच सकता है. इस दौरान द ग्रेट खली खुद को इस गाने पर थिरकने से नहीं रोक पाए. उनका प्यारा डांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

WWE के रिंग में विदेशी पहलवानों को पटकनी देकर भारत का नाम रोशन करने वाले खली का ये अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में खली ने WWE के सुपर स्टार जॉन सीना का भारत आने का न्योता दिया है.

जॉन सीना को भारत आने का दिया न्योता

द ग्रेट खली ने WWE के सुपर स्टार जॉन सीना को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है. जॉन सीना और खली एक अच्छे दोस्त हैं. दोनों भारत ने एक एकेडमी बनाने की सोच रहे हैं. इस दौरान खली ने बताया कि जॉन सीना के भारत आने पर वो उनसे इंग्लिश सीखेंगे. साथ ही वो जॉन सीना का पंजाबी सिखाएंगे.

एक इंटरव्यू के दौरान खली ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. साल 2017 में जब वो श्रीलंका गए थे, तब एक होटल में अचानक विराट कोहली से उनकी मुलाकात हो गई थी. खली ने बताया कि विराट मुझे देखकर काफी एक्साइटेड हो गए और मुझसे बोले कि भाई एक फोटो हो सकती है? मैंने कहा कि बिल्कुल भाई, क्यों नहीं हो सकती. दोनों ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार