वीर बाल दिवस: ननौता में संघ के स्वयंसेवकों ने निकाला पथसंचलन

#VeerBalDiwas "फतेह सिंह" "फतेह सिंह" "Guru Gobind Singh Ji" "सिख धर्म" "रक्षा हेतु" "गुरु श्री गोबिन्द सिंह"

Dec 25, 2025 - 23:06
Dec 26, 2025 - 10:44
 0
वीर बाल दिवस: ननौता में संघ के स्वयंसेवकों ने निकाला पथसंचलन
विभाग प्रचारक आशुतोष जी

वीर बाल दिवस: ननौता में संघ के स्वयंसेवकों ने निकाला पथसंचलन

अगस्त्य अरोड़ा

ननौता (सहारनपुर)। सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में गुरुवार को नगर में 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया, जिसमें अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। गुरुवार दोपहर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में नगर के निश्चित स्थान पर एकत्रित हुए। पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।


शहादत की गौरवगाथा का स्मरण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, विभाग प्रचारक आशुतोष जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए चार साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—के जीवन और उनके अदम्य साहस पर प्रकाश डाला। उन्होंने भावुक कर देने वाले प्रसंग सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार छोटी सी आयु में साहिबजादों ने क्रूर मुगल शासन के आगे झुकने के बजाय धर्म और देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी।


युवा पीढ़ी के लिए विभाग प्रचारक ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान केवल सिख समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं और बच्चों से आह्वान किया कि वे साहिबजादों के चरित्र से वीरता, धर्मनिष्ठा और देशप्रेम की शिक्षा लें। उन्होंने कहा, "इतिहास के ये पन्ने हमें सिखाते हैं कि राष्ट्र की रक्षा के लिए आयु का नहीं, बल्कि संकल्प का बड़ा होना आवश्यक है।"


 समाज के प्रति सेवा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संघ के विभिन्न पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

AGUSTYA ARORA पत्रकार, लेखक, प्रोड्यूसर और भारतीय न्यूज़ के सहारनपुर जिला प्रभारी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पत्रकारिता में स्नातक. सामाजिक एवं राजनीतिक, शिक्षा जैसे विषयों में रुचि.