WCL 2025 के बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 4 भी होंगे रद्द? मंडराए संकट के बादल

इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना खेलने की वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स से अपना नाम वापस ले लिया. इंडिया चैंपियंस के इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के 4 और मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

WCL 2025 के बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 4 भी होंगे रद्द? मंडराए संकट के बादल
WCL 2025 के बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 4 भी होंगे रद्द? मंडराए संकट के बादल

इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WPL 2025) के बीच एक चौंकाने वाला फैसला लिया और टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर अपना नाम वापस ले लिया है. यह फैसला तब लिया गया, जब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से होनी थी. दरअसल, इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा न लेने का फैसला लिया. यह विवाद यहीं तक सीमित नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबलों पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 4 भी होंगे रद्द?

इस साल होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमें टूर्नामेंट के दौरान तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक, 14 सितंबर को यह महामुकाबला होना है. ग्रुप स्टेज मैच के बाद, दोनों टीमों की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है. वहीं, दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच जाती है तो तीसरी टक्कर भी देखने को मिल सकती है. लेकिन शेड्यूल के बाद से ही बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इन मुकाबलों पर संकट के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं.

दूसरी ओर, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है. भारतीय महिला टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भी सामना करना है .भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने का असर महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच पर भी पड़ सकता है. महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच एक से ज्यादा मैच खेला जा सकता है, अगर दोनों टीमें नॉकआउट मैचों में पहुंची हैं तो.

WPL 2025 में 2 बार मैच हुए रद्द

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस को अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलना था. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने साफ कर दिया था कि वे इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसके बाद ये मैच भी रद्द कर दिया गया था और दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था.