15 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार
15 July 2025 Today Top News,15 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार
15 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार
1- शुभ आगमन, शुभांशु के लिए 140 करोड़ लोगों ने बिछाए पलक पांवड़े, आइएसएस पर भारत परचम, लहराकर आज धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला,आइएसएस से अलग होकर अंतरिक्षयान ने शुरू की पृथ्वी वापसी की यात्रा, शुभांशु के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य सदस्य भी लौट रहे,आज दोपहर लगभग तीन बजे कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा ड्रैगन यान|
2- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इंटरनेट मीडिया में कुछ भी नहीं कर सकते पोस्ट, 'पीएम, आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग, वजाहत ने हिंदू देवी-देवताओं पर की थीं आपतिजनक टिप्पणियां, नौ जून को हुई थी उसकी गिरफ्तारी|
3- - रूस 10 लाख कुशल भारतीयों को इस वर्ष देगा रोजगार, येकातेरिनवर्ग में खोला जा रहा भारतीय वाणिज्य दूतावास 31 लाख श्रमिकों की कमी का अनुमान अनुमान 2030 तक के लिए रूसी श्रम मंत्रालय ने लगाया|
4- अच्छी पहल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने तेल और चीनी बोर्ड लगाने को कहा, मोटापा व गैर-संचारी रोगों से मुकाबले को उठाया कदमअब बताना होगा समोसा और जलेबी में कितना तेल व चीनी|
5- असीम हरियाणा के नए राज्यपाल, - कविंद्र लद्दाख के एलजी नियुक्त, असीम वंगाल भाजपा के 1999 से 2002 तक प्रदेशाध्यक्ष रहे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू गोवा के राज्यपाल वनाए गए, जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं कविंद्र, विस अध्यक्ष भी रह चुके|
6- अहम टिप्पणी - दहेज उत्पीड़न के एक मामले में सुनवाई करते हुए बांबे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने की टिप्पणी, कहा, विवाह केवल एक सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन, वैवाहिक विवादों में पुनर्मिलन संभव नहीं है तो इसे तुरंत समाप्त कर देना बेहतर'छोटी-छोटी बातों से हिंदुओं का पवित्र विवाह भी खतरे में|
7- 'संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष 5 शब्द हटाने का आ गया समय, आरएसएस से संवद्ध साप्ताहिक पत्रिका 'आर्गनाइजर' में प्रकाशित लेख में की गई टिप्पणी, कहा गया इनका उद्देश्य "धार्मिक मूल्यों" को नष्ट करना, "राजनीतिक तुष्टिकरण" करना|
8- योगी - कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटें, यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा सेवाएं रहें सुदृढ, विशेष अवसरों पर हेलीकाप्टर से शिवभक्तों पर होगी पुष्पवर्षा|
9- संभल के खग्गू सराय मंदिर में 47 वर्ष बाद सावन में जलाभिषेक, संभल 1978 के दंगे के बाद से बंद पहले सोमवार को लाभिषेक महारुद्राभिषेक किया गया।
10- परंपरा का बैरियर तोड़ संध्या बनीं ओडिशा की पहली महिला सरकारी ड्राइवर, 25 जून को ड्यूटी ज्वाइन करने के वाद परिवहन विभाग की प्रधान सचिव उपा पाढी का चला रहीं वाहन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी वधाई, वोले- संध्या की नियुक्ति महिला सशक्तीकरण और समावेशिता का प्रतीक|
11- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन गूंजेंगे श्रीमद्भगवतगीता के श्लोक, राजकीय विद्यालयों में अब प्रतिदिन प्रार्थना सभाओं में श्रीमद्भगवतगीता के श्लोक गूंजेंगे। श्लोक के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाएगा।
12- चैरिटेबल ट्रस्ट की आड़ में 'प्रोजेक्ट' मतांतरण, युवतियों को जाल में फंसाने के लिए कलेक्शन सेंटर और बुटीक का होता था प्रयोग, मतांतरण के बाद चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये छांगुर के गुर्गों को दी जाती थी तय रकम|
13- प्रयागराज में थाने के पास 40 हिंदुओं का कराया मतांतरण, हंगामे के बीच घर वापसी,पैसे और नौकरी समेत अन्य प्रलोभन देकर प्रयागराज में एयरपोर्ट थाने के पास रविवार रात 40 गरीब हिंदुओं को ईसाई बना दिया गया, सात हिंदुओं को तत्काल शुद्धीकरण कराकर घर वापसी करा दी गई।
14- यात्रा में दिल का दौरा पड़ने पर संकटमोचक बनेंगे बाइक राइडर्स, एम्स भोपाल की विशेष पहल, बाइक टैक्सी वालों को दिया जा रहा सीपीआर का प्रशिक्षण ताकि वे बचा सकें लोगों का जीवन|
15- चीन की परंपरागत दवाओं को आयुर्वेद दे रहा चुनौती, पड़ोसी देश में आयुर्वेद की पताका फहरा रहे केरल के डाक्टर दंपती. 3,000 साल से अधिक पुरानी भारतीय चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाने की कोशिश, हर्वल नुस्खों और समग्र उपचार की दृष्टि से आयुर्वेद एवं टीसीएम में कई समानताएं भी|