10 मई को पाकिस्तान ने किया ड्रोन और लूटर म्यूनिशन का इस्तेमाल, भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने किया निष्क्रिय – CDS जनरल अनिल चौहान

10 मई को पाकिस्तान ने भारत पर अनआर्म्ड ड्रोन और लूटर म्यूनिशन का इस्तेमाल किया। CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया कि इनमें से कोई भी भारतीय सैन्य या नागरिक ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सका।" (Loiter Munitions) का प्रयोग किया गया था। हालांकि, इन प्रयासों से भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंची।

Jul 16, 2025 - 19:26
Jul 16, 2025 - 19:27
 0
10 मई को पाकिस्तान ने किया ड्रोन और लूटर म्यूनिशन का इस्तेमाल, भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने किया निष्क्रिय – CDS जनरल अनिल चौहान
भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने किया निष्क्रिय – CDS जनरल अनिल चौहान

10 मई को पाकिस्तान ने किया ड्रोन और लूटर म्यूनिशन का इस्तेमाल, भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने किया निष्क्रिय – CDS जनरल अनिल चौहान

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2025: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने एक महत्वपूर्ण बयान में बताया कि 10 मई को पाकिस्तान द्वारा भारत पर अनआर्म्ड ड्रोन और 'लूटर म्यूनिशन' (Loiter Munitions) का प्रयोग किया गया था। हालांकि, इन प्रयासों से भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंची।

जनरल चौहान ने कहा:

"इनमें से कोई भी भारतीय सैन्य या नागरिक ठिकानों को कोई वास्तविक नुकसान नहीं पहुंचा सका। इनमें से अधिकांश को हमने किनेटिक और नॉन-किनेटिक माध्यमों से सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।"


???? क्या हैं Loiter Munitions?

‘लूटर म्यूनिशन’ को ‘कामिकेज़ी ड्रोन’ भी कहा जाता है। ये स्वचालित हथियारयुक्त ड्रोन होते हैं जो उड़ते हुए लक्ष्य की तलाश करते हैं और फिर उसमें जाकर विस्फोट करते हैं। लेकिन भारत की सतर्क वायु सुरक्षा प्रणाली ने इन्हें समय रहते पहचानकर निष्क्रिय कर दिया।


????️ भारतीय सुरक्षा तंत्र की मुस्तैदी

जनरल चौहान के अनुसार, इन खतरों से निपटने के लिए भारत ने दृढ़ और संयोजित रक्षात्मक कार्रवाई की। इसमें किनेटिक (जैसे इंटरसेप्टर, मिसाइल, एंटी-ड्रोन गन) और नॉन-किनेटिक (जैसे इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग, रेडियो इंटरफेरेंस) तकनीकों का प्रभावी उपयोग किया गया।


भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न केवल सीमा पर हर खतरे से निपटने में सक्षम है, बल्कि तकनीकी चुनौतियों के खिलाफ भी पूरी तरह तैयार है। यह घटना भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों की सतर्कता और मल्टी-लेयरड एंटी-ड्रोन डिफेंस सिस्टम की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,