27 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार

27 July 2025 Today's Top News, 27 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार

Jul 27, 2025 - 06:39
 0
27 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार
27 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार

27 जुलाई 2025 आज के प्रमुख समाचार

1-सेना प्रमुख ने कारगिल विजय दिवस पर किया एलान, बोले- भविष्य के युद्ध के लिए तैयार हो रही हमारी सेना, रुद्र ब्रिगेड और भैरव कमांडो बनेंगे दुश्मन का काल, सरकार की खुली छूट मिलते ही पाकिस्तान को दिया उसी की भाषा में जवाब, यह नए भारत का संकल्प, जो षड्यंत्र करेगा, उस पर आगे भी होगी ऐसी ही कार्रवाई|

2-सीबीएसई पहली से आठवीं तक भी एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाएगा, शिक्षा मंत्रालय की सलाह पर सीबीएसई ने अपने से संबद्ध सभी स्कूलों से इन्हें पढ़ाने के दिए निर्देश, अभी सीबीएसई स्कूलों में अभी नौवीं से 12वीं तक अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती हैं एनसीईआरटी की पुस्तकें|

3-मोदी फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर, अमेरिकी इंटेलिजेंस फर्म मार्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण के निष्कर्ष|

 

4- पीएम मोदी ने कहा- स्वदेशी हथियारों ने अब भी आतंक के आकाओं की उड़ा रखी नींद, आपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की शक्ति को सवने देखा, भारत और ब्रिटेन के वीच एफटीए भारत की आर्थिकी को देगा नई ताकत,पीएम ने तमिलनाडु में 4,900 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया|

5- स्कूली बच्चे अब पढ़ेंगे मिशन स्पेस और आपरेशन सिंदूर की कहानी, शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी ने तेज की तैयारी, बच्चों के लिए दो अलग-अलग माड्यूल किए जा रहे तैयार|

6- सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा- कारगिल में हमारी सेना ने प्रतिकूल परिस्थितियों में लड़ी लड़ाई, गोलाबारी के बीच लगभग खड़ी चट्टानों पर चढ़ते हुए हासिल की विजय, कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी|

7- ई-श्रद्धांजलि पोर्टल से भी करें बलिदानियों को नमन, क्यूआर कोड आधारित आडियो गेटवे और सिंधु व्यू प्वाइंट भी लांच, युद्ध के किस्से सुनने के साथ बटालिक सेक्टर तक जाने का मिलेगा मौका, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने द्रास में ई-श्रद्धांजलि पोर्टल समेत तीन परियोजनाओं को शुरू,क्यूआर कोड आधारित आडियो गेटवे शामिल है,

8-सैनिकों व स्वजन को मिलेगी निश्शुल्क कानूनी सेवाएं, - कारगिल विजय दिवस पर वीर परिवार सहायता योजना का शुभारंभ, सैनिक कल्याण बोर्डों में विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित होंगे, कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने वीर परिवार सहायता योजना का शुभारंभ किया।

9- हिंसा के शोर में मणिपुर के पुस्तकालयों में मिल रहा सुकून, प्रतियोगी की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए परीक्षाओं इंटरनेट व शांत स्थान उपलब्ध करा रहे, पिछले दो-तीन वर्षों में इंफाल क्षेत्र और काकचिंग जिले में 40 से ज्यादा निजी पुस्तकालय खुले, केवल 1,000 रुपये से लेकर 1,300 तक की मासिक फीस से पूरी हो रही पाठकों की जरूरत |

10- मोहन भागवत जी ने कहा - भारतीय दर्शन पर आधारित शिक्षा प्रणाली राष्ट्र विकास के लिए आवश्यक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय चिंतन बैठक में प्रतिनिधियों को  संबोधन में कहा कि स्वयंसेवकों को अपने कार्यक्षेत्र में सक्षम बनना चाहिए। दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए मित्रवत संबंध विकसित करने चाहिए।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं