लखनऊ में फोन पर दिया तीन तलाक, ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट का आरोप

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ जांच जारी है। तीन तलाक पर बने कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Sep 18, 2024 - 06:38
Sep 18, 2024 - 06:39
 0  13
लखनऊ में फोन पर दिया तीन तलाक, ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट का आरोप

लखनऊ में फोन पर दिया तीन तलाक, ससुराल वालों पर दहेज और मारपीट का आरोप

लखनऊ। बाज़ारखाला कोतवाली में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर फोन पर तलाक देने और दहेज में पैसे न मिलने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति ने बिना किसी कारण फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया।

बाजारखाला कोतवाली में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज महिला ने फोन पर तलाक दिए जाने का कराया केस दर्ज दहेज में पैसे न देने पर लगाया तीन तलाक का आरोप महिला ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज 

पीड़ित महिला ने ससुराल वालों पर भी मारपीट करने और दहेज की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत पर उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जब परिवार की तरफ से दहेज में पैसे नहीं दिए गए, तो पति ने फोन पर तीन तलाक देकर रिश्ते को खत्म करने का प्रयास किया।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ जांच जारी है। तीन तलाक पर बने कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि तीन तलाक कानून लागू होने के बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे समाज में महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

#Lucknow #TripleTalaq #Crime #Dowry

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार