संत रविदास का ही अभियान आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री : योगी

संत रविदास का ही अभियान आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री : योगी

May 11, 2025 - 12:06
 0
संत रविदास का ही अभियान आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री : योगी

संत रविदास का ही अभियान आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री : योगी

रविदास मंदिर परिसर में सत्संग भवन का किया लोकार्पण 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ सत्संग भवन

 

संवाददाता, अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत रविदास ने भारत को आक्रांताओं से मुक्ति दिलाने, सनातन मूल्यों और आदर्शों की प्रतिष्ठा, समाज को आत्मनिर्भर, स्वाभिमान संपन्न और जागरूक बनाने का जो अभियान छेड़ा था वह आज भी प्रेरक है। जिस वाराणसी के संत रविदास थे आज उसी क्षेत्र के सांसद व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

 

योगी शनिवार को रविदास मंदिर में प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराए गए सत्संग भवन का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रविदास की मानवताधर्मी भावना से अवगत कराने के लिए उनकी इस पंक्ति को उद्धृत किया,

 

ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे, रैदास रहे प्रसन्न'। साथ ही याद दिलाया कि संत रविदास ने कर्मप्रधान चिंतन एवं संदेश के माध्यम से सामाजिक चेतना को जागृत किया और सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई।

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार