रालोद नेता मिंटू चौधरी कांग्रेस में हुई शामिल, जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने दिलाई सदस्यता

RLD leader Mintu Chaudhary joined Congress, District President Ziaur Rahman got him membership रालोद नेता मिंटू चौधरी कांग्रेस में हुई शामिल, जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने दिलाई सदस्यता

रालोद नेता मिंटू चौधरी कांग्रेस में हुई शामिल, जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने दिलाई सदस्यता

रालोद नेता मिंटू चौधरी कांग्रेस में हुई शामिल, जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने दिलाई सदस्यता

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में कांग्रेस से लगातार लोगों का जुड़ना जारी है बुधवार को रालोद के जिला महासचिव और शिकारपुर क्षेत्र के सक्रिय नेता मिंटू चौधरी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक गजराज सिंह और चर्चित नेता पूनम पंडित ने मिंटू चौधरी और उनके साथियों का कांग्रेस का पटका पहनाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कांग्रेस से जुड़ने के बाद मिंटू चौधरी ने कहा कि रालोद अपने उद्देश्य से भटक गई है और किसान, नौजवान के मुद्दे पर मौन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ही किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़कर स्थानीय मुद्दों को उठाएंगे और जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान को मजबूत करेंगे। साथ ही संविधान और देश बचाने के लिए प्रत्येक पार्टी के नेताओं को कांग्रेस से जुड़ना चाहिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि रालोद नेता मिंटू चौधरी, दिग्विजय सिंह, राहुल चौधरी की टीम के कांग्रेस में आने से पार्टी को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ही देश और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान और गरीबों का हित कांग्रेस में ही सुरक्षित है इसलिए सभी को कांग्रेस से जुड़ना चाहिए।

रालोद छोड़कर मिंटू चौधरी के साथ कांग्रेस में शामिल होने वालों में गिरीश चौधरी, दिग्विजय सिंह, राहुल चौधरी, सुखवीर सिंह, विजय सिंह, कोमल गौतम, अजय बाल्मिकी, शाहबाज सैफी, यशपाल सिंह, आकाश चौधरी, बंटी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे। 
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक गजराज सिंह, चर्चित नेता पूनम पंडित, सुभाष गांधी, सचिन वशिष्ठ, नईम मंसूरी, सैयद अमान, आशु कुरैशी, मनीष चतुर्वेदी, अब्दुल रहमान, युवा प्रदेश सचिव सुरेंद्र उपाध्याय, शाकिब मुकद्दम आदि मौजूद रहे।