प्रधानमंत्री मोदी दस दिन में मथेंगे 12 राज्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को मिशन मोड में लाने को चुनावों की तिथियां घोषित होने से पहले ही सोमवार से युद्धस्तर पर जुट जाएंगे।

Mar 4, 2024 - 23:36
Mar 5, 2024 - 14:23
 0  16
प्रधानमंत्री मोदी दस दिन में मथेंगे 12 राज्य

प्रधानमंत्री मोदी दस दिन में मथेंगे 12 राज्य

56 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं पर काम पूरा या शुरू

आज से चारों दिशाओं में 29 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

यूपी, विहार, हरियाणा, दिल्ली समेत दक्षिणी राज्यों में शुरू होंगी योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को मिशन मोड में लाने को चुनावों की तिथियां घोषित होने से पहले ही सोमवार से युद्धस्तर पर जुट जाएंगे। अगले दस दिनों में पीएम मोदी उप्र, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर समेत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 29 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 56 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें ओडिशा में 19,600 करोड़ रुपये, बंगाल में 15,400 करोड़ रुपये और बिहार के लिए 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।

PM Narendra Modi will attend programs in 12 states and union territories  next 10 days - India Hindi News - लिस्ट जारी होते ही मिशन मोड में पीएम मोदी,  'भारत यात्रा' की

इनमें सरकारी कंपनी एनटीपीसी की 30,023 करोड़ रुपये बिजली परियोजनाएं भी शामिल हैं। पीएम चार से 13 मार्च तक तेलंगाना, गुजरात, बंगाल, असम, ओडिशा, तमिलनाडु व अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट योजना, सोनभद्र में 800 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट लगाने की परियोजना और बिजली क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड की एक ट्रांसमिशन योजना का शिलान्यास करेंगे। यूपी के जालौन में 1200 मेगावाट की रिनीवेबल ऊर्जा प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास होगा। एक दूसरी सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम की तरफ से जालौन और कानपुर देहात में दो सौर ऊर्जा प्लांट का भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे।

Top News : चुनाव से पहले PM Modi का मैराथन दौरा, 10 दिनों में 12 राज्यों के  दौरे पर PM | Zee MPCG - YouTube

सोमवार को वह तेलंगाना के आदिलाबाद में विकास की कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड जाएंगे। वह आदिलाबाद और चेन्नई में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। मोदी पांच मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ परियोजनाओं को लांच करेंगे। यहां भी एक जनसभा भी करेंगे। वह ओडिशा के चांदीखोले में एक जनसभा करने के साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

PM Modi To Visit MP-Rajasthan On September 25, Will Lay The Foundation  Stone Of International Cricket Ground In Varanasi Tomorrow - PM मोदी 25  सितंबर को MP-राजस्‍थान के दौरे पर, कल वाराणसी

छह मार्च को पीएम मोदी बंगाल जाएंगे और कोलकाता में कई परियोजनाओं में परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बिहार जाएंगे और बेतिया (पश्चिम चंपारण, बिहार) में कुल 12,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें 109 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-एलपीजी पाइपलाइन भी शामिल होगी। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान व देवरिया में घरों में पाइपलाइन के जरिये रसोई गैस पहुंचाने की योजनाओं का भी शिलान्यास होगा। रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा।

PM Narendra Modi trailblazing trip to four states on 7 to 8 July detail  report here - India Hindi News - PM मोदी 2 दिन में 4 राज्यों का करेंगे  दौरा; 50

सात मार्च को पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर जाएंगे। श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जबकि उसी शाम को दिल्ली में मीडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। आठ को वह दिल्ली में पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में शामिल होंगे। शाम को असम जाएंगे। प्रधानमंत्री नौ मार्च को वेस्ट कामेंग में सेला टनल का उद्घाटन करने अरुणाचल प्रदेश जाएंगे। तब पीएम मोदी इटानगर में बहुमुखी विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अरुणाचल से मोदी असम जाएंगे जहां जोरहाट में लाचित बारफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद पीएम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएंगे जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे 4 राज्यों का दौरा; लगभग 50,000 करोड़ रुपये की  परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास - TheChakallasBaaz

करेंगे। में वह एक जनसभा भी करेंगे। दस मार्च को मोदी उप्र के आजमग विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। नमो 11 मार्च को दिल्ली के पूसा में ड्रोन दीदी और लखपति दीदी से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह हरियाणा के हिस्से वाले द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad