Friendship Day 2025: “जैसा तेरा मेरा याराना”, फ्रेंडशिप डे पर ऐसे कहें अपने दोस्त से दिल की बात

Happy Frieendship Day: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ये दिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खास होता है, क्योंकि कभी न कभी दोस्ती तो हर किसी ने की होती है. तो चलिए देख लेते हैं कुछ प्यार भरे कोट्स जिनके जरिए आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं.

Aug 3, 2025 - 06:22
 0
Friendship Day 2025: “जैसा तेरा मेरा याराना”, फ्रेंडशिप डे पर ऐसे कहें अपने दोस्त से दिल की बात
Friendship Day 2025: “जैसा तेरा मेरा याराना”, फ्रेंडशिप डे पर ऐसे कहें अपने दोस्त से दिल की बात

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, यारों दोस्ती बड़ी हसीन है…हिंदी सिनेमा में दोस्ती पर हिंदी सिनेमा में दोस्ती पर कई खूबसूरत खूबसूरत दिल को छू लेने वाले बने हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. ये गाने न सिर्फ जज्बात से जुड़े हैं बल्कि हर दौर की दोस्ती कही कहानी कहते हैं. असल जिंदगी में भी अगर एक सच्चा दोस्त मिल जाएं तो ये सबसे बड़ी पूंजी होती है. जब आप बेहद खुश होते हैं तो आपको दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने का मन करता है. ठीक उसी तरह से जब आप दुखी होते हैं और जो बात आप किसी से नहीं कह पाते हैं वो अपने किसी एक से खुलकर कह देते हैं. यही तो है दोस्ती. जो हर सिचुएशन में न सिर्फ साथ हो बल्कि सही रास्ता दिखाए और खुशी से लेकर गम भी उसके साथ बांटे जा सकें. जहां न कोई झिझक, न शर्म, न डर हो. दोस्तों के साथ तो हर दिन सेलिब्रेशन वाला ही होता है, लेकिन हर साल फ्रेंडशिप डे हर दोस्त के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन अपने दोस्तों को विश करना हो तो आप कुछ कोट्स की हेल्प ले सकते हैं.

कई बार जिंदगी की दौड़ में लोग इतनी दूर चले जाते हैं कि शायद दोस्तों से मिलने का टाइम भी नहीं होता है, लेकिन ये एक ऐसा रिश्ता है जिसपर धूल तो जम सकती है पर रिश्ता खत्म नहीं होता है. सालों बाद भी जब दोस्त मिलते हैं तो वो बिल्कुल नए जैसे होते हैं. आपका कोई दोस्त भी दूर है या फिर आप खुद उसे ये बताना चाहते हैं कि वो कितना खास है आपके लिए तो यहां दिए गए कोट्स दिल की बात कहने के लिए बेस्ट रहेंगे.

दोस्ती हर किसी से नहीं होती,ये तो किस्मत वालों को मिलती है, तेरे जैसा दोस्त कामिलना अनमोल तोहफा है। Happy Friendship Day Dear

Friendsips Day Wishes Quotes

सच्चा दोस्त तू है मेरा,जो मुश्किल साथ खड़ा रहा…खुशियों में सब से पहले गले लगा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त

True Love Celebartion Happy Friendsips Day

दोस्ती वो नहीं जो दुनिया को दिखाई जाए, दोस्ती वो है जो निभाई जाए…आज हम दूर हैं तो क्या हुआ हमारे दिल तो पास हैं।
फ्रेंडशिप डे मुबारक हो

Happy Friendship Day Quotes Wish

जिंदगी में मेरी अगर तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते, इस बेगानी दुनिया न जाने हम कहां खो जाते, दिल से शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त

Happy Friendship Day Quotes Wish Inn Hindi

दोस्त वो नहीं जो तस्वीरों, पार्टी और खुशियों में नजर आए..दोस्त तो वो है जो हर कदम पर साथ निभाए” मेरी जिंदगी में भी एक ऐसा दोस्त है और वो तुम हो। हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day 2025 Wishes

लोग तो रोज मिलते हैं और काफिले बनते हैं पर जो हर मौसम में साथ चले वही है सच्ची दोस्ती” मेरा वो दोस्त तू है मेरे यारा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त

Happy Friendship Day 2025

मेरी जिंदगी में तेरी दोस्ती किताब की तरह रही है, जितना पढ़ता गया मैं दुनिया को समझता गया, शुक्रिया मेरी जिंदगी को खुशियों से भरने के लिए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day Dost

सच्चा दोस्त ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा है, मेरी जिंदगी में वो तोहफा तू है, हमेशा ऐसे ही हंसते, मुस्कुराते मेरे साथ रहना। हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day Wish

जिंदगी में एक ऐसा दोस्त होना चाहिए जो हर मोड़ पर साथ निभाए, और तू मेरा ऐसा ही दोस्त है जो जिंदगी की वही सबसे बड़ी पूंजी है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day Quotes

“Friendsips Day”: ये एक ऐसा दिन होता है जिस दिन हम ऐसे रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं जो हमसे भले ही खून से न जुड़ा हो लेकिन दिल के बेहद करीब होता है और बिना किसी मतलब के हर खुशी, गम में हमारे साथ होता है. हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार