सरसंघचालक भागवत बोले- जाति-पात से ऊपर उठकर कार्य करे हिंदू समाज

सरसंघचालक भागवत बोले- जाति-पात से ऊपर उठकर कार्य करे हिंदू समाज स्वयंसेवक प्रत्येक गांव और बस्ती में संपर्क कर लोगों को एकजुट होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संघ की 100 वर्ष की यात्रा में स्वयंसेवकों ने एक से बढ़कर एक त्याग किया है।  Sarsanghchalak Bhagwat said Hindu society should work above casteism

Apr 19, 2025 - 06:50
 0  16
सरसंघचालक भागवत बोले- जाति-पात से ऊपर उठकर कार्य करे हिंदू समाज

सरसंघचालक भागवत बोले- जाति-पात से ऊपर उठकर कार्य करे हिंदू समाज

सरसंघचालक ने की अपील, हिंदू सम्मेलन कर देशभर में अलख जगाएगा संघ, युवा सम्मेलन भी होंगे विजयदशमी पर होंगी सामाजिक सद्भाव बैठकें, बस्तियों में लगेंगी शाखाएं

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदू समाज जाति-पात से ऊपर उठे। समाज में एक कुआं, एक श्मशान और एक ही स्थान पर होलिका स्थान हो। उन्होंने कहा कि संघ की प्राथमिकता में सामाजिक समरसता प्रमुख रूप से शामिल है। संघ के शताब्दी वर्ष में देशभर में हिंदू सम्मेलन कर हिंदू समाज को जाग्रत किया जाएगा। संघ प्रमुख ने परिवारों को जोड़ने पर भी पूरा जोर दिया।


संघ प्रमुख ने केशव सेवाधाम में शुक्रवार सुबह 10 बजे से ब्रज प्रांत के 29 जिला प्रचारक और आठ विभाग प्रचारकों संग बैठक की। उन्होंने शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन पर चर्चा की। संघ के कार्य विस्तार पर पूर्व की तरह जोर देते हुए कहा कि स्वयंसेवक प्रत्येक गांव और बस्ती में संपर्क कर लोगों को एकजुट होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संघ की 100 वर्ष की यात्रा में स्वयंसेवकों ने एक से बढ़कर एक त्याग किया है। 

उनकी तपस्या के बल पर ही हम इतनी लंबी यात्रा कर पाए हैं। शताब्दी वर्ष उनके स्मरण का भी समय है। संघ प्रमुख ने कहा कि इस दौरान हिंदू सम्मेलन के माध्यम से हिंदू शक्ति को भी जागृत करने का काम किया जाए। विजयदशमी पर बड़े स्तर पर जिला केंद्रों पर नागरिक गोष्ठी, सामाजिक सद्भाव बैठकें आयोजित की जाएं। शाखाओं की संख्या बढ़ाई जाए। युवा सम्मेलन आयोजित हों। समाज परिवर्तन के लिए कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, 'स्व' का जागरण व नागरिक कर्तव्य पर भी ध्यान दिया जाए।


संघ प्रमुख ने कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण संघ की प्राथमिकता है। नागरिक गोष्ठियों के माध्यम से प्रबुद्धजन को संघ से जोड़ने का काम किया जाए। खंड व नगर केंद्रों पर सामाजिक सद्भाव बैठकों में एकजुटता का संदेश दिया जाए। संघ के सौवें वर्ष में एक सप्ताह तक अधिकतम स्थानों पर शाखाएं लगाई जाएं। इससे नए स्वयंसेवकों को जोड़ने का काम किया जाएगा।


दो शाखाओं में जाएंगे भागवत पांच दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन संघ प्रमुख शनिवार को शहर की दो शाखाओं में भी जाएंगे। सुबह छह बजे वे सबसे पहले एचबी इंटर कालेज में सनातन शाखा में शामिल होंगे। शाम को छह बजे पंचनगरी स्थित विद्यार्थी शाखा में जाएंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,