देश की एकता के खिलाफ किसी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा संघ : दत्तात्रेय होसबाले
देश की एकता के खिलाफ किसी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा संघ : दत्तात्रेय होसबाले
प्रयागराज। मेडिकल कॉलेज स्थित प्रीतम दास मेहता प्रेक्षागृह में आयोजित युवा व्यवसायी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने संस्कृति तथा व्यवसाय में संतुलन की जरूरत पर बल दिया। स्पष्ट किया कि संघ का किसी से विरोध नहीं है। संघ देश की एकता का पुजारी है। अगर देश की एकता के खिलाफ कोई गतिविधि होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यवसायियों का इतिहास केवल धनार्जन का नहीं, बल्कि विदेशों में संस्कृति के प्रसार का भी रहा है। उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में संतुलन बनाना होगा। संवाद