दिल्ली में सेवानिवृत्त इंजीनियर को आठ घंटे डिजिटल अरेस्ट रख 10 करोड़ रुपये ठगे

पार्सल में प्रतिबंधित दवाइयां ताइवान से भेजने की बात कहकर बुजुर्ग को डराया एक हजार से अधिक खातों में भेजी रकम, 60 लाख रुपये फ्रीज किए गए

Nov 15, 2024 - 19:07
Nov 15, 2024 - 19:08
 0  1

दिल्ली में सेवानिवृत्त इंजीनियर को आठ घंटे डिजिटल अरेस्ट रख 10 करोड़ रुपये ठगे 

रोहिणी क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर 10.30 करोड़ रुपये ठग लिए गए। आरोपितों ने बुजुर्ग को करीब आठ घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान उन्हें तरह-तरह से डराया-धमकाया। जब उनके खातों में पैसे खत्म हो गए, तो विदेश में रह रहे बेटे-बेटी से पैसे मांगने का दबाव बनाया। जांच में पता चला कि ठगी की रकम को पहले सात से आठ बैंक खातों में जमा कराया गया। फिर ठगों ने इसे एक हजार से अधिक बैंक खातों में भेजा। कई खातों में करीब 60 लाख रुपये फ्रीज भी कराए गए हैं। 

72 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर पत्नी  के साथ रोहिणी क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा दुबई में कारोबार करता है और बेटी सिंगापुर में रहती है। पीड़ित बुजुर्ग 1972 में रुड़की इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक करने के बाद कई कंपनियां में शीर्ष पदों पर रहे। बीते 29 सितंबर को पार्सल कंपनी के एक अधिकारी के नाम से उनके पास काल आई। फोन करने वाले ने बुजुर्ग से कहा, आपके पार्सल में प्रतिबंधित दवाइयां ताइवान से आ रही हैं। इसके बाद उसने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी का नाम लेते हुए एक शख्स से उनकी बात कराई। उस कथित अधिकारी ने बुजुर्ग को मोबाइल फोन में स्काइप डाउनलोड कर वीडियो काल करने को कहा। फिर डरा-धमका कर परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी ले ली। फिर बेटा-बेटी को भी फंसाने की धमकी दी। शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ित के पास फोन कम्बोडिया से आया था। 

छग में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगी करने वाला गिरफ्तार, दिल्ली में है सरगना  

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com