भारत ही नहीं, अमेरिका को भी सता रहा कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों का खतरा

सीमा मामलों के प्रमुख टाम होमन ने कहा, कनाडा सीमा से अमेरिका में घुस सकते हैं खालिस्तानी आतंकी कहा, असुरक्षित हैं कनाडा की सीमाएं, इनकी मजबूती ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता

Nov 15, 2024 - 19:10
 0  2

भारत ही नहीं, अमेरिका को भी कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों का खतरा सता रहा है। अमेरिका के सीमा मामलों के नवनियुक्त प्रमुख टाम होमन मानते हैं कि अमेरिका के साथ कनाडा की सीमाएं असुरक्षित हैं, जिससे यह अवैध अप्रवासियों का प्रवेश द्वार बन गया है। इस रास्ते से खालिस्तानी आतंकी अमेरिका में घुस सकते हैं। उन देशों के लोग अमेरिका में घुस रहे हैं, जो आतंकवाद का केंद्र हैं। उन्होंने कहा, जस्टिन ट्रूडो प्रशासन ने सीमा सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया है। ज्ञात हो, भारत कनाडा से अपनी सुरक्षा को खतरे का मुद्दा उठाता रहा है। भारत ने बार बार कहा है कि जस्टिन ट्रूडो प्रशासन खालिस्तानी आतंकियों पर नकेल नहीं कस रहा है। कनाडा खालिस्तानी आतंकियों की पनाहगाह बना हुआ है। टाम होमन ने कहा, कनाडा को आतंकियों का प्रवेश द्वार बनने नहीं दिया जा सकता। उत्तरी सीमा की सुरक्षा मजबूत करना ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता होगी। कनाडा से बढ़ती मानव तस्करी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। न्यूयार्क में दिए एक साक्षात्कार में होमन ने संकेत दिया कि सीमा सुरक्षा ट्रंप के एजेंडे में शीर्ष पर है। उन्होंने अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई। निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट डायरेक्टर होमन को सीमा मामलों का प्रमुख नियुक्त किया है। होमन की नियुक्ति ट्रंप के 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद प्रभावी होगी। 

सीमा मामलों के प्रमुख टाम होमन ने कहा, कनाडा सीमा से अमेरिका में घुस सकते हैं खालिस्तानी आतंकी  कहा, असुरक्षित हैं कनाडा की सीमाएं, इनकी मजबूती ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com