दक्षिण भारत के तीर्थस्थानों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन में प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से भी बैठा जा सकेगा। खास बात यह है कि इसमें स्लीपर के साथ एसी श्री एवं एसी टू के भी कोच रहेंगे।

May 3, 2024 - 20:34
May 7, 2024 - 10:15
 0
दक्षिण भारत के तीर्थस्थानों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन

दक्षिण भारत के तीर्थस्थानों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन

प्रयागराज जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशन से भी ट्रेन में बैठ सकेंगे यात्री

प्रयागराज । लोकसभा चुनाव  परिणाम आने के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थानों के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी। आईआरसीटीसी ने समय सारिणी जारी कर दी है।


भारत गौरव ट्रेन में प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से भी बैठा जा सकेगा। खास बात यह है कि इसमें स्लीपर के साथ एसी श्री एवं एसी टू के भी कोच रहेंगे। आईआरसीटीसी का दक्षिण भारत यात्रा का यह पूरा पैकेज 11 रात एवं 12 दिन का है। इसकी बुकिंग प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से कराई जा सकती है।


दक्षिण भारत यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति बाला जी, मल्लिकार्जुन  ज्योतिर्लिंग आदि का भ्रमण कराएगी। खास बात यह है कि इसमें स्लीपर के साथ एसी श्री एवं एसी टू का भी कोच रहेगा। इसका ठहराव प्रतापगढ़ स्टेशन पर भी होगा। दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थस्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन ऋषिकेश से चलकर लखनऊ के रास्ते प्रतापगढ़ और फिर प्रयागराज जंक्शन सात जून की रात को  आएगी। वापसी में यह ट्रेन 17 जून को प्रयागराज एवं 18 जून को ऋषिकेश पहुंचेंगी।


ट्रेन में यात्रियों को सुबह के नाश्ते के साथ दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन भी दिया जाएगा। यात्रियों की डिमांड पर उन्हें बिना लहसुन और प्याज वाला भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान लोकल परिवहन और यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी के माध्यम से ही की जाएगी।


आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि दस रात और 11 दिन के इस पैकेज में जिन लोगों को स्लीपर कोच में यात्रा करनी है, उन्हें 22250 रुपये, थर्ड एसी में 37000 एवं एसी टू कोच में प्रति व्यक्ति किराया 49000 रुपये रहेगा। ट्रेन में कुल 767 वर्थ बुक की जाएंगी। इसमें एसी टू की 49, एसी थ्री की 70 एवं स्लीपर श्रेणी की 648 बर्थ शामिल हैं।

Ravi Kashyap Ravi Kashyap