लंबे अवकाश के बाद बद्दी लौटेंगी एसपी इल्मा अफरोज, मंगलवार को संभालेंगी कार्यभार

लंबे अवकाश के बाद बद्दी लौटेंगी एसपी इल्मा अफरोज, मंगलवार को संभालेंगी कार्यभार, Baddi SP Ilma Afroz will return after long leave will take charge Tuesday

Dec 17, 2024 - 14:47
Dec 17, 2024 - 14:52
 0
लंबे अवकाश के बाद बद्दी लौटेंगी एसपी इल्मा अफरोज, मंगलवार को संभालेंगी कार्यभार

लंबे अवकाश के बाद बद्दी लौटेंगी एसपी इल्मा अफरोज, मंगलवार को संभालेंगी कार्यभार

बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट सकती हैं। सोमवार को उन्होंने शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की। जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक से मुलाकात के बाद एसपी इल्मा अफरोज ने बद्दी लौटने की सहमति जताई है और वे मंगलवार को कार्यभार संभाल सकती हैं।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज 6 नवंबर को शिमला गई थीं। वहां से लौटकर उन्होंने अपने गांव मुरादाबाद के कुरंदकी में मां के साथ समय बिताने के लिए अवकाश लिया। इस दौरान उन्होंने बद्दी स्थित अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया था। इसके बाद चार बार उनका अवकाश एक-एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया।

एसपी इल्मा अफरोज के अवकाश पर जाने के बाद सरकार ने विनोद धीमान को कार्यकारी पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया था। अब उनके लौटने की खबर से बद्दी पुलिस प्रशासन में एक बार फिर सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद है।

सोमवार को एसपी अफरोज ने शिमला पुलिस मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सूत्रों का कहना है कि पुलिस महानिदेशक से चर्चा के बाद वे बद्दी आने और कार्यभार संभालने के लिए सहमत हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग उनकी वापसी को लेकर तैयारियों में जुट गया है।

बद्दी क्षेत्र में एसपी अफरोज की वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उनके मंगलवार को कार्यभार संभालने की संभावना के बीच स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com