‘गांव स्वावलंबी बनें’

गत 16 दिसंबर को इलाक्कुझी (कन्नूर) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से स्वावलंबी गांव बनाना भारत का सपना है। वे इलाक्कुझी में ‘पझास्सी राजा सांस्कृतिक केंद्र’ के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर गांव को सभी […]

Dec 22, 2024 - 12:30
 0
‘गांव स्वावलंबी बनें’

गत 16 दिसंबर को इलाक्कुझी (कन्नूर) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से स्वावलंबी गांव बनाना भारत का सपना है। वे इलाक्कुझी में ‘पझास्सी राजा सांस्कृतिक केंद्र’ के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर गांव को सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लाभ की भावना के बिना सामुदायिक सहयोग के माध्यम से समाज के लिए समग्र प्रगति हासिल करना है।

ऐसे गांव भारत की आत्मा हैं और वे सदियों के निरंतर प्रयासों से बचे हुए हैं। गांवों का विकास केवल सरकारी वित्तीय सहायता पर निर्भर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रूप से और लगातार सेवा की है, जिससे समाज में आत्मविश्वास पैदा हुआ है।

स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा और बलिदान में वह सब कुछ समाहित है जिसे स्वामी विवेकानंद ने भारत का सार बताया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर केरल प्रांत के संघचालक श्री के.के. बलराम ने की। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|