सीरिया में तख्तापलट: 24 साल से चला आ रहा असद का शासन खत्म, दमिश्क पर भी विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति का विमान लापता

दमिश्क (हि.स.)। सीरिया में तख्तापलट हो चुका है। 24 साल से चला आ रहा बशर अल असद का शासन खत्म हो गया है। राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के साथ सीरिया के आर्मी कमांडर ने असद सरकार के खात्मे की घोषणा की। विद्रोहियों ने दमिश्क को आजाद घोषित कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से […]

Dec 8, 2024 - 14:09
 0
सीरिया में तख्तापलट: 24 साल से चला आ रहा असद का शासन खत्म, दमिश्क पर भी विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति का विमान लापता

दमिश्क (हि.स.)। सीरिया में तख्तापलट हो चुका है। 24 साल से चला आ रहा बशर अल असद का शासन खत्म हो गया है। राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के साथ सीरिया के आर्मी कमांडर ने असद सरकार के खात्मे की घोषणा की। विद्रोहियों ने दमिश्क को आजाद घोषित कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से लेकर टीवी नेटवर्क तक पर विद्रोहियों का कब्जा है। सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को दावा किया कि बशर अल-असद राजधानी से भाग गए हैं। सड़कों पर आजादी के नारे लगाते हुए विद्रोही लड़ाके घूम रहे हैं।

सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जे के बाद राजधानी दमिश्क की ओर तेजी से बढ़े विद्रोही गठबंधन ने रविवार को राजधानी पर कब्जे के साथ देश को आजाद घोषित कर दिया। इससे पहले विद्रोहियों ने राजधानी के सैदनाया सैन्य जेल पर नियंत्रण का दावा किया था। मिलिट्री ऑपरेशंस कमांड ने टेलीग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हम बशर अल-असद से दमिश्क शहर को आजाद घोषित करते हैं। दुनिया भर में विस्थापित सभी लोगों के लिए आजाद सीरिया आपका इंतजार कर रहा है।’

इससे पहले सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने रविवार सुबह रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि सरकार लोगों की ओर से चुने गए किसी भी नेतृत्व के साथ सहयोग के लिए तैयार है।

असद का विमान लापता

राष्ट्रपति बशर अल-असद के दमिश्क से निकलने के बाद उनका विमान रडार से गायब है। दमिश्क में विद्रोहियों के कब्जे के बाद असद विमान IL-76T से निकले थे। विमान कहां है, इस बारे में किसी कोई जानकारी नहीं है। सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर भी कब्जा हो चुका है। पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग को नियंत्रण में ले लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|