रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनाने के लिए हो एआइ का प्रयोग : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के सहारे भारत डिजिटल विभाजन को खत्म करने में सफल रहा है।

Mar 30, 2024 - 21:31
Mar 30, 2024 - 21:40
 0  12
रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनाने के लिए हो एआइ का प्रयोग : मोदी

रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनाने के लिए हो एआइ का प्रयोग : मोदी

बिल गेट्स से बातचीत के दौरान डीपफेक में एआइ के इस्तेमाल पर चिंता जताई, माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक ने भारत में विकसित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रकर को सराहा

नई दिल्ली में अपने आवास पर माइक्रोसाफ्ट सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने के लिए करने की जरूरत पर बल दिया है। माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने डीपफेक में एआइ के इस्तेमाल पर चिंता भी जताई और इसके गलत इस्तेमाल से लोगों को बचाने के लिए डीपफेक पर एआइ जनरेटेड जानकारी देने की जरूरत भी बताई। बिल गेट्स ने भारत में विकसित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इसके व्यापक इस्तेमाल की प्रशंसा की है। नमो एप पर एक सेल्फी के सहारे प्रधानमंत्री के साथ खींचे गए सभी फोटो को देखकर गेट्स आश्चर्यचकित थे।

Narendra Modi Bill Gates Meeting Update | India Development, and Climate  Change | बिल गेट्स ने PM मोदी से मुलाकात की: कहा- हेल्थ और डेवलपमेंट सेक्टर  में भारत की ग्रोथ को लेकर
एआइ के बेहतर इस्तेमाल का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान इसका इस्तेमाल कर विदेशी मेहमानों और स्थानीय ड्राइवरों के बीच सुचारु संवाद सुनिश्चित किया गया था। इसी तरह से उन्होंने काशी तमिल संगमम में एआइ के सहारे अपने भाषण का रियल टाइम में तमिल में अनुवाद करने के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने नमो एप पर एआइ के इस्तेमाल को खुद देखने के लिए बिल गेट्स को अपनी सेल्फी लेने को कहा। सेल्फी लेते ही गेट्स की प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी तस्वीरें स्क्रीन पर आ गईं।

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के सहारे भारत डिजिटल विभाजन को खत्म करने में सफल रहा है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी लोग बिना किसी दिक्कत के इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने चौथी औद्योगिक क्रांति में डिजिटल की अहम भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि गुलामी के कारण भारत पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति में पिछड़ गया था। लेकिन चौथी औद्योगिक क्रांति में वह निश्चित रूप से अपना स्थान बनाने में सफल होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि में डिजिटल तकनीक के प्रयोग का काम शुरू हो गया है करते हुए कहा कि गुलामी के कारण भारत पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति में पिछड़ गया था। लेकिन चौथी औद्योगिक क्रांति में वह निश्चित रूप से अपना स्थान बनाने में सफल होगा।

महिलाओं को सर्विकल कैंसर से बचाना सरकार की प्राथमिकता

PM मोदी से मिले बिल गेट्स, कई मु्द्दों पर हुई चर्चा, बोले- हेल्थ-डेवलपमेंट  सेक्टर में भारत की ग्रोथ से खुश हूं | Bill Gates met PM Modi discussed many  important issues ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि महिलाओं को सर्विकल कैंसर से बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस पर अनुसंधान के लिए आगामी बजट में विशेष प्रविधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैंसर की वजह से छोटी-छोटी बच्चियों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। इस पर भारत में विशेष अनुसंधान शुरू किया जाएगा, ताकि स्वदेशी और सस्ता टीका तैयार किया जा सके। भारत में बने कोरोना के स्वदेशी टीके और 200 करोड़ से अधिक डोज के सफल टीकाकरण अभियान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी तीसरी पारी में वह देश की सभी बच्चियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा मेरे यहां एग्रीकल्चर में भी मैंने बड़ी क्रांति लाई है, मैं  माइंडसेट बदलना चाहता हूं.

मैं माइंडसेट बदलना चाहता हूं...', पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ चर्चा में गिनाया भारत में टेक्नोलॉजी का कमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स के बीच कई बातचीत हुई. इसमें दोनों ने AI, हेल्थ और जलवायु सहित कई मसलों पर चर्चा की. दोनों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर तकनीक और जलवायु जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com