Yoga Day की ये तस्वीरें हैं खास: नन्हे बालक के ‘बाल योग’ ने जीता सबका दिल
Yoga Day की ये तस्वीरें हैं खास: नन्हे बालक के ‘बाल योग’ ने जीता सबका दिल
Yoga Day की ये तस्वीरें हैं खास: नन्हे बालक के ‘बाल योग’ ने जीता सबका दिल
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) के मौके पर देशभर में योगाभ्यास की तस्वीरें सामने आईं, लेकिन इनमें से एक तस्वीर ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा।
यह तस्वीर है एक नन्हे बालक की, जो पूरे मनोयोग और एकाग्रता के साथ योगासन कर रहा है। छोटे से शरीर में इतनी सादगी, संयम और समर्पण देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो चुकी है और लोग इसे ‘बाल योग’ का सुंदर उदाहरण बता रहे हैं।
हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2015 से इस दिन को विशेष रूप से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी लाखों लोग भारत ही नहीं,
दुनिया भर में सामूहिक रूप से योग करते नजर आए। स्कूलों, पार्कों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित किए गए।
लेकिन जो सबसे अलग और खास था, वह था इस नन्हे बालक की तस्वीर। योग की कठिन मुद्राओं को बेहद सहजता से करते हुए उसने यह संदेश दिया कि योग उम्र नहीं, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से जुड़ा है।
लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब साझा किया और सराहा। कई लोगों ने लिखा, "असली प्रेरणा तो यही है", तो किसी ने कहा, "बचपन से ही योग जीवन का हिस्सा बने, तभी स्वस्थ भारत की कल्पना संभव है।"
सचमुच, इस बाल योगी की सरलता और संकल्प ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भावना को जीवंत कर दिया है।