ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें, अमेरिका हाई अलर्ट पर

ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें, अमेरिका हाई अलर्ट पर

Jun 23, 2025 - 20:27
 0
ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें, अमेरिका हाई अलर्ट पर
ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें, अमेरिका हाई अलर्ट पर

ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें, अमेरिका हाई अलर्ट पर
व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में ट्रंप, बहरीन-सीरिया-इराक में भी सायरन

तेहरान/वाशिंगटन: पश्चिम एशिया में एक और बड़ा सैन्य टकराव शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। ईरान ने अमेरिका के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कतर में स्थित अल उदैद अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है। ईरानी फौज ने सोमवार देर रात इस हमले को अंजाम दिया और छह बैलिस्टिक मिसाइलें अमेरिकी ठिकानों पर दागीं। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पहले से ही ईरान-अमेरिका तनाव अपने चरम पर है।

ईरानी सेना और सरकारी टेलीविजन चैनल ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सैन्य ऑपरेशन का नाम ‘बशएर अल फतेह’ (फतह की शुभ सूचना) रखा गया है। यह ईरान की ओर से अमेरिका को दिया गया एक ‘जवाबी हमला’ माना जा रहा है, हालांकि इसकी वजहों को लेकर आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

बहरीन, सीरिया और इराक में भी सायरन और धमाकों की आवाजें

इस हमले के बाद पूरे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहरीन और सीरिया में भी सायरन बजने लगे हैं और धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं। साथ ही इराक में भी कुछ ठिकानों पर हमले की खबरें सामने आई हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि ईरान ने एक साथ कई मोर्चों पर हमले की योजना बनाई थी या उसकी प्रतिक्रिया श्रृंखला में अन्य गुट भी शामिल हो चुके हैं।

अमेरिका का जवाब – पैट्रियट डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट, सिचुएशन रूम में ट्रंप

ईरान के हमले के तुरंत बाद अमेरिका भी पूरी तरह एक्टिव हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करने की कोशिश की। इसके लिए कतर और अन्य ठिकानों पर तैनात पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तुरंत एक्टिवेट कर दिया गया।

वहीं, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मौजूद हैं। उनके साथ अमेरिका के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ भी युद्ध की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

आने वाले समय में और भड़क सकता है तनाव

जानकारों का मानना है कि यह हमला सिर्फ एक शुरुआत हो सकती है। अगर अमेरिका ने भी जवाबी कार्रवाई की तो पश्चिम एशिया में बड़े पैमाने पर युद्ध की स्थिति बन सकती है। अमेरिका की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सिचुएशन रूम की सक्रियता बताती है कि जवाबी एक्शन की संभावना प्रबल है।

कतर का अल उदैद एयरबेस – अमेरिका का रणनीतिक अड्डा

गौरतलब है कि कतर स्थित अल उदैद एयरबेस पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा और अहम सैन्य अड्डा है। यहां से अमेरिका अफगानिस्तान, इराक, सीरिया और पूरे खाड़ी क्षेत्र में अपने अभियान चलाता है। यहां लगभग 10 हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और अत्याधुनिक फाइटर जेट्स तथा सैन्य साजो-सामान मौजूद हैं।

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार