घोड़े के आगे बिना मतलब ही शेर बन रहा था डॉगी, एक किक पड़ते ही सामने आई असलियत

एक डॉगी और कुत्ते का जबरदस्त वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें एक डॉगी बिना मतलब ही घोड़े के आगे सरदार बन रहा था. जिसके बाद घोड़े को ऐसा गुस्सा आया कि उसने एक ही किक में डॉगी को उसकी औकात दिखा दी.

घोड़े के आगे बिना मतलब ही शेर बन रहा था डॉगी, एक किक पड़ते ही सामने आई असलियत
घोड़े के आगे बिना मतलब ही शेर बन रहा था डॉगी, एक किक पड़ते ही सामने आई असलियत

अब समय ऐसा आ चुका है कि लोग खाली समय में इंस्टा पर रील्स लोगों देखते रहते हैं, इससे हमारा टाइम कब बीत जाता है, इसकी हम लोगों को कोई खबर ही नहीं लगती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि रील्स स्क्रोल करते-करते हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिन्हें ना सिर्फ हम देखते हैं बल्कि जमकर एक दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. इनमें से कुछ वीडियो देखने के बाद जहां हैरानी होती है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.

वैसे अगर देखा जाए तो कुत्ते और घोड़े का कोई मेल नहीं होता है. अब ऐसे में कोई कुत्ता जबरदस्ती घोड़े के आगे शेर बनने की कोशिश करे तो उसका क्या अंजाम होगा? अगर इसके परिणाम की बात की जाए तो यहां कुत्ते की वाट लगनी एकदम तय है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों देखने को मिला. जिसमें कुत्ता एक घोड़े के पीछे दौड़ा रहा होता है, उसे लगता है कि घोड़ा उसके दौड़ाने से दौड़ रहा है. हालांकि अंत में डॉगी के साथ खेल हो जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं एक कुत्ता डॉगी के आगे दौड़ता हुआ नजर आ रहा है और इसके साथ ही वो जो-जोर भौंकता भी दिखाई दे रहा है. घोड़ा डॉगी की इस हरकत को काफी देर तक बर्दाशत करता है और जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है, तो वह डॉगी को एक जोरदार लात मारता है और ये वार इतना जबरदस्त होता है कि लात पड़ते ही कुत्ता चिल्लाता हुआ वहां से भाग जाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @sundar_soni_official नाम के यूजर ने पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा दो गज दूरी हेलमेट है जरूरी, सावधानी हटी दुर्घटना घटी इस वीडियो को देखकर ये बात साफ समझ आ रही है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इसलिए कहते हैं कि बिना मतलब में हर जगह दादा नहीं बनना चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा कि लात पड़ते ही कुत्ते को ये बात समझ आ गई होगी कि आज उसने गलत पंगा ले लिया है.