What India Thinks Today 2025 Summit: TV9 के WITT का आज दूसरा दिन, ये दिग्गज करेंगे शिरकत

What India Thinks Today 2025 Summit: टीवी9 के 'व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे' समिट का आज दूसरा दिन है. आज के इस कार्यक्रम में राजनीति, स्वास्थ्य और शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां जुड़ेंगी और तमाम विषयों पर चर्चा करेंगी. कार्यक्रम की शुरुआत 9.55 बजे होगी. इस कार्यक्रम से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

Mar 29, 2025 - 05:38
 0  17
What India Thinks Today 2025 Summit: TV9 के WITT का आज दूसरा दिन, ये दिग्गज करेंगे शिरकत
What India Thinks Today 2025 Summit: TV9 के WITT का आज दूसरा दिन, ये दिग्गज करेंगे शिरकत

टीवी9 के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ समिट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी. उन्होंने देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था, विकसित भारत का संकल्प सहित कई मुद्दों पर बात की. इस दिन पीएम मोदी के अलावा साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, एक्ट्रेस यामी गौतम, अमित साध और जिम सर्भ ने भी अपने विचार रखे. वहीं, आज यानी कार्यक्रम के दूसरे दिन राजनीति, स्वास्थ्य और शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां जुड़ेंगी और तमाम विषयों पर चर्चा करेंगी. कार्यक्रम की शुरुआत 9.55 बजे होगी. इस कार्यक्रम से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।