होली से पहले वृंदावन में उमड़े श्रद्धालु, पुलिस ने लागू किया डायवर्जन; जानें किन वाहनों के लिए हुई नो एंट्री

होली के त्योहार पर मथुरा और वृंदावन में भारी भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है. बाहरी वाहनों, खासकर भारी वाहनों के लिए कई सड़कों पर प्रवेश प्रतिबंधित है. इस मौके पर यहां आने वाले वाहनों के लिए कई जगहों पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यदि आप भी होली पर वृंदावन आ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.

Mar 9, 2025 - 20:58
 0
होली से पहले वृंदावन में उमड़े श्रद्धालु, पुलिस ने लागू किया डायवर्जन; जानें किन वाहनों के लिए हुई नो एंट्री
होली से पहले वृंदावन में उमड़े श्रद्धालु, पुलिस ने लागू किया डायवर्जन; जानें किन वाहनों के लिए हुई नो एंट्री

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में होली के चलते श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. अभी से यहां के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है. यही स्थिति मथुरा-वृंदावन की सड़कों पर भी देखी जा रही है. हालात को देखते हुए मथुरा पुलिस ने शहर में डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है. यदि आप भी होली पर अपने वाहन से मथुरा या वृंदावन आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. दरअसल यह डायवर्जन प्लान खासतौर पर बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए ही लागू किया गया है.

बता दें कि वृंदावन में कल यानी सोमवार 10 मार्च को रंग भरने एकादशी से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ वृंदावन की गलियों में रंग प्रारंभ हो जाएगा. परंपरा के मुताबिक वृंदावन की सभी गलियों के अलावा परिक्रमा मार्ग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रंग गुलाल उड़ाते हुए परिक्रमा लगाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मथुरा पुलिस ने शहर में बाहरी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है. खासतौर पर भारी वाहनों को किसी भी परिस्थिति में शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए सभी एंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं.

ऐसे लागू हुआ डायवर्जन

वहीं, वृंदावन के अंदर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ डायवर्जन प्लान बनाए गए हैं. इन्हें रविवार की रात आठ बजे से ही लागू कर दिया गया है.इस प्लान के मुताबिक छटीकरा से वृंदावन की ओर किसी भी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. अन्य वाहन भी छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग तक ही जा पाएंगे. इसी प्रकार वैष्णोदेवी पार्किंग से आगे किसी भी प्रकार के भारी वाहन, बड़ी एवं छोटी बसों को वृंदावन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

इन सड़कों पर भी नहीं चलेंगे वाहन

रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृंदावन, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे किसी भी प्रकार के वाहनों को जानें पर प्रतिबंध होगा. वहीं वृंदावन कट पानीगांव से वृंदावन, पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग, पानीगांव चौराहा से सौ-सैया, जैत गांव के पास कट एनएच-19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. इसी प्रकार गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से भी वृंदावन की ओर गाड़ियों को नहीं जाने दिया जाएगा.

फिर आप जाएंगे कैसे?

मथुरा पुलिस ने डायवर्जन से होने वाली समस्याओं का समाधान भी दिया है. इसमें बताया है कि छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले सभी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा होते हुए गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे. इसी प्रकार गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्बा वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहन मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ होते हुए लक्ष्मीनगर तिराहे से यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगे. यमुना एक्सप्रेस वे वृंदावन कट से वृंदावन होते हुए एचएच -19 को जाने वाले वाहनों को राया कट से लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए गोकुल बैराज मोड़ के रास्ते टाउनशिप चौराहा होते हुए निकाला जाएगा.

यहां मिलेगी पार्किंग

यमुना एक्सप्रेस- वे से वृंदावन की ओर आने वाले वाहनों के लिए शहर में 10 से अधिक स्थानों पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी. इनमें टीएफसी पार्किंग, मण्डी पार्किंग, दारुख पार्किंग, पवनहंस हैलीपेड के सामने पार्किंग, चौहान पार्किंग, चौधरी पार्किंग, पशुपैठ पार्किग, राधे राधे धर्मकांटा के पास पार्किंग, पैरा ग्लाइडिंग पार्किंग और भोपत ढाबा पार्किंग शामिल है. इसी प्रकार मथुरा की ओर से वृंदावन आने वाले वाहनों को ITI कॉलेज और सौ-सैया में पार्किंग की सुविधा होगी.

यहां भी होगी पार्किंग सुविधा

NH-19 छटीकरा से आने वाले वाहनों को मां वैष्णो देवी मन्दिर के सामने पार्किंग मिलेगी. इसके अलावा मां वैष्णो देवी मन्दिर के बगल में, रॉयल भारती मोड़ पार्किग, मल्टीलेवल पार्किंग और फौजी पार्किंग में जगह मिलेगी. इसी प्रकार जैत कट से रामताल रोड पर आने वाले लोग अपने वाहन सुनरख मोड़ प्रेम मन्दिर के पीछे, सिंह पार्किंग हरेकृष्णा ओर्चिड और गणेश सिटी पार्किंग में खड़ा करेंगे. 100 फुटा से प्रेम मन्दिर की ओर आने वाले वाहनों के लिए गौरी गोपाल पार्किंग, सिंह पार्किंग प्रेम मन्दिर के सामने और शर्मा पार्किंग में सुविधा होगी. इसी प्रकार परिक्रमा मार्ग पर कालीदह पार्किंग, वीआईपी पार्किंग और रंगजी मन्दिर के पास पार्किंग की सुविधा होगी.

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,