Veer Savarkar College : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी आधारशिला, जानिए कितना भव्य होगा DU का वीर सावरकर कॉलेज

नई दिल्ली (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में नजफगढ़ के रोशनपुरा में स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी। वीर सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल में 11 साल बिताए थे। प्रधानमंत्री ने आज अशोक विहार के […]

Jan 4, 2025 - 07:52
 0
Veer Savarkar College : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी आधारशिला, जानिए कितना भव्य होगा DU का वीर सावरकर कॉलेज

नई दिल्ली (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में नजफगढ़ के रोशनपुरा में स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी। वीर सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल में 11 साल बिताए थे।

प्रधानमंत्री ने आज अशोक विहार के रामलीला मैदान से वर्चुअल माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन निर्माण, पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि पश्चिमी परिसर से मात्र 5 मिनट की दूरी पर रोशनपुरा, नजफगढ़ में शहरी विस्तार सड़क (यूईआर) के एकदम नजदीक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। लगभग 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 18816.56 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र वाले इस प्रोजेक्ट में अकादमिक गतिविधियों के लिए 24 क्लास रूम, 08 ट्यूटोरियल रूम, एक कैंटीन और 40 फ़ैकल्टि रूम सहित डिपार्टमेंट लाइब्रेरी और और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रो. सिंह ने कहा कि सूरजमल विहार में, 15.25 एकड़ के पूर्वी परिसर में 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अकादमिक ब्लॉक का निर्माण होगा। इस परिसर में एलएलबी, एलएलएम और पांच वर्षीय इंटेग्रटेड एलएलबी प्रोग्राम के साथ अन्य बहुविषयक प्रोग्राम भी संचालित होंगे। इस प्रोजेक्ट के 59618 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, 06 मूट कोर्ट, 04 कंप्यूटर लैब, 02 कैफेटेरिया और 02 कॉमन रूम सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि द्वारका सेक्टर-22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नए अकादमिक भवन का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट के 19434.28 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 42 क्लास रूम, 02 मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, फ़ैकल्टि रूम, कैफेटेरिया, लड़कों एवं लड़कियों के कॉमन रूम और सेमिनार हाल सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|