सेना की गोपनीय सूचनाएं पाक भेजने वाले को पांच वर्ष की सजा

गोपनीय दस्तावेज आइएसआइ की कथित एजेंट नेहा शर्मा व अन्य को दिए थे। सौरभ की पत्नी के खाते में दोषी अनस याकूब गितैली ने खुफिया सूचनाएं हासिल करने के लिए चार हजार रुपये भेजे थे।

Sep 27, 2024 - 18:36
 0  19

सेना की गोपनीय सूचनाएं पाक भेजने वाले को पांच वर्ष की सजा


जागरण संवाददाता, लखनऊ सेना की जासूसी कर गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ तक पहुंचाने वाले अनस याकूब गितैली को दोषी ठहराते हुए एनआइए के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने 24 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने अनस के खिलाफ छह सितंबर, 2022 को आरोप तय किए थे।


कोर्ट में बताया गया कि इसी मामले में दोषी साबित हो चुके सौरभ शर्मा ने भारतीय सेना में रहते हुए गोपनीय दस्तावेज आइएसआइ की कथित एजेंट नेहा शर्मा व अन्य को दिए थे। सौरभ की पत्नी के खाते में दोषी अनस याकूब गितैली ने खुफिया सूचनाएं हासिल करने के लिए चार हजार रुपये भेजे थे।

हापुड़ निवासी सौरभ को चिकित्सीय आधार पर सेना से निकाल दिया गया था। एटीएस ने सौरभ को आठ जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था। वहीं, अनस को एटीएस ने गुजरात के पंचमहल से पकड़ा था। बाद में इस मामले की जांच एनआइए को सौंप दी गई थी।

सुनवाईके दौरान सौरभ शर्मा ने कोर्ट में जुर्म स्वीकार करने की अर्जी दी थी, जिस पर कोर्ट ने दोषी की फाइल को अनस से अलग कर 28 अगस्त को सौरभ को सजा सुनाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com