भारतीय बेटियों ने पाकिस्तान को रौंदा

आरंभिक बल्लेबाजसमझाना खड़का के अविजित अर्धशतक और तेज गेंदबाज इंदु बर्मा के तीन विकेट की मदद से नेपाल ने शुक्रवार को महिला टी-20 एशिया कप के उद्घाटन मुकाबले में यूएई को 23 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

Jul 20, 2024 - 06:15
Jul 20, 2024 - 06:30
 0  13
भारतीय बेटियों ने पाकिस्तान को रौंदा

भारतीय बेटियों ने पाकिस्तान को रौंदा

कप्तान हरमनप्रीत की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदकर दमदार शुरुआत की। शुक्रवार को भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के कारण पूरी टीम 19.2 ओवर में ही 108 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दीप्ति ने तीन और रेणुका, पूजा व श्रेयांका ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (45) और शेफाली (40) की शानदार  बल्लेबाजी के दम पर 14.1 ओवर में ही तीन विकेट पर जीत प्राप्त लिया पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय बेटियों ने शानदार शुरुआत कर अपने इराद मजबूत कर दिए हैं।

हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का  एशिया कप में दबदबा रहा है जिसने चार में से तीन टी-20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। इससे पहले, पाकिस्तान के विरुद्ध भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत ने जीत के क्रम को आगे बढ़ा दिया है। हरमनप्रीत से आगे निकलीं मंधानाः मुकाबले में 45 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हरमनप्रीत को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। स्मृति के 137 मैचों 3365 रन हो गए हैं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत के नाम 170 मैचों  में 3349 रन हैं

उद्घाटन मैच में नेपाल जीता 

आरंभिक बल्लेबाजसमझाना खड़का के अविजित अर्धशतक और तेज गेंदबाज इंदु बर्मा के तीन विकेट की मदद से नेपाल ने शुक्रवार को महिला टी-20 एशिया कप के उद्घाटन मुकाबले में यूएई को 23 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। खड़का ने 45 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए।

पाकिस्तान: 108 (19.2 ओवर)
PTI रन गेंद 4/6
गुल का. हरमनप्रीत बो. पूजा 05 05 1/0
मुबीना का. जेमिमा बो. पूजा 11 11 2/0
अमीन का. राधा बो. रेणुका 25 35 3/0
RES 1 10आलिया का. जेमिमा बो. श्रेयंका 06 11 1/0
D निदा का. हेमलता बो. दीप्ति 08 11 0/0
तुबा का. राधा बो. दीप्ति 22 19 3/0
फातिमा अविजित 22 16 1/2
सईदा रन आउट
02 03 0/0 नशरा का.

रिचा बो. दीप्ति 00 01 0/0
00 04 0/0
सादिया इकबाल बो. श्रेयंका
अतिरिक्तः 7, गेंदबाजी : रेणुका 4-0-14-2,
पूजा 4-0-31-2, दीप्ति 4-0-20-3, राधा 4-0-26-0,

श्रेयंका पाटिल 3.2-0-14-2

भारत : 109/3 (14.1 ओवर)
शेफाली बो. सईदा
मंधाना का. अलीजा बो. सईदा
हेमलता का. तुबा बो. नशरा
हरमनप्रीत अविजित
40 29 6/1 45 31 9/0 14 11 3/0 05 11 0/0 03 03 0/0
जेमिमा अविजित
अतिरिक्त: 2. गेंदबाजीः सादिया 2.1-0-18-0,
सना 2-0-15-0, निदा 1-0-10-0, तुबा 2-0-
36-0. नशरा 4-0-20-1. सईदा 3-0-9-2

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|