UP मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि मामले में 5 अगस्त से सुनवाई करेगा कोर्ट
अदालत ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर 16 जनवरी 2024 को हाईकोर्ट
कृष्ण जन्मभूमि मामले में 5 अगस्त से सुनवाई करेगा कोर्ट
• हाईकोर्ट के सर्वेक्षण संबंधी आदेश पर रोक जारी
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे विवादित शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक जारी रखते हुए सोमवार को कहा कि वह इस मामले में 5 अगस्त से सुनवाई करेगा।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि तब तक हाईकोर्ट के 14 दिसंबर 2023 के आदेश पर रोक बरकरार रहेगी। शीर्ष अदालत ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर 16 जनवरी 2024 को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। पीठ ने
कहा कि अंतरिम आदेश तक सर्वेक्षण पर रोक जारी रहेगा। साथ ही हमने हाईकोर्ट के समक्ष अन्य कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई है। हाईकोर्ट ने मौजूदा मामले में कोर्ट की निगरानी में एडवोकेट कमिश्नर की तीन सदस्यीय टीम द्वारा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के प्राथमिक सर्वेक्षण की अनुमति दी थी। साथ ही एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया था
What's Your Reaction?