मुरादाबाद : हिंदुओं के बजाय यूपी से गुंडे पलायन कर रहे: शाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए मदुरै से भाजपा उम्मीदवार रामा श्रीनिवासन और राज्य में राजग

Apr 13, 2024 - 22:49
Apr 13, 2024 - 22:55
 0  12
मुरादाबाद : हिंदुओं के बजाय यूपी से गुंडे पलायन कर रहे: शाह
तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को चुनावी रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

हिंदुओं के बजाय यूपी से गुंडे पलायन कर रहे: शाह

जनसमूह का मूड भांपने के महारथी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में मंच पर आते ही भीड़ से संवाद स्थापित कर लिया। लोकसभा चुनाव में सीटों के 400 पार जाने और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवाने की हामी भरवाने के साथ जयश्रीराम का नारा लगवाया। भीड़ का जोश कई गुना बढ़ा तो पंडाल मोदी-मोदी और अबकी बार 400 पार से गूंज उठा। शाह ने 400 पार का नारा लगवाते हुए इसकी जिम्मेदारी भी उत्तर प्रदेश को दी। बोले, 2014 और 2019 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इसके पीछे उत्तर प्र देश का बड़ा योगदान रहा।

2014 में 73 सीटें दीं, 2019 में 651 इस बार 73 चलेंगी न 65। पूरी 80 की 80 सीटों पर ही कमल खिलाना है। इसके लिए मुरादाबाद और संभल सीटों पर भी जीत तय करनी होगी। भीड़ की ओर से मोदी के कटआउट लहराकर हां में जवाब मिलने के बाद उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पूत के पांव पालने में नजर आते हैं... कहावत सुनाई। कहा, पहला चरण कहा हैं, जवाव मिला पश्चिम उत्तर प्रदेश। बोले, फिर यहीं से जीत की शुरुआत करनी है। 

उन्होंने कहा, 2013 में मैं पश्चिम उत्तर प्रदेश आया था। तब यहां गोतस्करों और गुंडों का राज था। पहले हिंदू पलायन कर रहा था, अब गुंडे पलायन कर रहे हैं। मैं बनिया हूं, हिसाब- किताब जानता हूं: अमित शाह ने जनसमूह से पूछा सर्वेश सिंह को दो लाख वोटों से जिताओगे, जवाब हां में मिलने पर बोले। मैं बनिया हूं, रहिसाब किताब जानता है। ऐसे ही यह संभव नहीं है। यहां से जाने के बाद सभी लोग 50 स्वजन, रिश्तेदारों और परिचितों को फोन पर कमल के फूल का बटन दबाने को कहें।

शाह ने मदुरै में किया रोडशो मदुरै, पेट्रः भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए मदुरै से भाजपा उम्मीदवार रामा श्रीनिवासन और राज्य में राजग के अन्य उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार को रोड शो किया। पेरियार बस स्टैंड से विलावकुतुन जंक्शन तक रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े सैकड़ों उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए

बेटियों से खिलवाड़ किया तो मिट्टी भी नसीब नहीं होगी: योगी 

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार को सहारनपुर में थे। यहां उन्होंने कैराना लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था पर कहा कि अब व्यापारी और बेटियां सुरक्षित हैं। जो बेटियों के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे मिट्टी भी नसीब नहीं होगी। योगी ने कहा कि एक समय में जो 'बोटी-बोटी' करने की बात करते थे, अब वे चुनावी सभाओं में राम का गुणगान कर रहे हैं। वह रामनाम की सत्य यात्रा पर चल पड़े हैं। योगी का इशारा सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की तरफ था। सपा-कांग्रेस में कमीशनखोरी होती थी। अब सीधे एकाउंट में पैसा पहुंचता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com