क्या आप अपने नेता में यह अच्छाई देखते हैं

सब गुणों को मिलाकर एक सच्चा और ईमानदार नेता बनता है जो देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करता है।

May 15, 2024 - 06:05
May 15, 2024 - 15:14
 0  9
क्या आप अपने नेता में यह अच्छाई  देखते हैं

आप  का नेता कैसा हो 

 

PM Modi के द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (PM Narendra Modi Net Worth) 3,02,06,889 रुपये है. 

क्या  आप किसी पार्टी को वोट देते हो 

 क्या  आप किसी धर्म के व्यक्ति को वोट देते हो 

 क्या  आप किसी अधिक धन वाले को वोट देते हो 

 देते समय आप अपने प्रत्याशी के बारे में सबसे पहली चीज़ क्या देखेंगे?

2 करोड़ रुपये से ज्यादा बैंक डिपॉजिट
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि 31 मार्च 2024 तक उनके पास 52,920 रुपये कैश थे, इसमें से 28,000 रुपये उनके द्वारा चुनावी खर्च के लिए निकाले गए. जबकि सेविंग अकाउंट, एफडी समेत तमाम डिपॉजिट 2.85 करोड़ रुपये है. इसमें एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में खुले अकाउंट में 73,304 रुपये और चुनाव क्षेत्र वाराणसी स्थित एसबीआई के अकाउंट में 7000 रुपये जमा हैं. 

PM Modi ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Deposite) 9,12,000 रुपये है. इसके अलावा उनकी अन्य संपत्तियों में सोने की चार अंगूठियां भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये लाख रुपये बताई गई है. पीएम मोदी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. ना तो उनके नाम पर कोई घर है और ना ही जमीन है. इसके अलावा Pm Narendra Modi के नाम पर कोई भी कार नहीं है. 

भारतीय राजनीति में एक अच्छा नेता वो होता है जो देश और जनता के हित के लिए सच और इमानदारी से काम करता है। नेता होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण गुण और गुण हैं:

निष्ठा (ईमानदारी): एक अच्छा नेता ईमानदारी और सच्चाई से काम करता है। जनता की सेवा में अपनी जिंदगी का लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए।

समझदारी (बुद्धि): राजनीति में सफलता पाने के लिए समझ और ज्ञान होना जरूरी है। नेता को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दे समझने की क्षमता होनी चाहिए।

ज़िम्मेदारी (ज़िम्मेदारी): नेता को अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए। वो देश और जनता के हित में कायम रहकर उनका भला करना चाहिए।

संभावना (सम्मान): हर व्यक्ति को सम्मान देना और सभी को एक समान दृष्टि से देखना चाहिए, चाहे वह किस वर्ग से हो।

सहयोग (सहयोग): नेता को अलग-अलग विचारों का समाधान और सभी लोगों से मिल कर समस्याओं का समाधान ढूंढ़ना चाहिए।

निर्णय शक्ति (निर्णय लेने की क्षमता): भारतीय राजनीति में एक नेता को तेज और सात्विक निर्णय लेने की क्षमा होनी चाहिए, जिस देश के हित में सही दिशा में बदलाव किया जा सके।

संवेदनाशीलता (करुणा): नेता को जनता के दुख और सुख को समझना चाहिए और उनकी समस्याओं का हल ढूंढ़ना चाहिए।

आम जनता से जुड़ाव (आम लोगों के साथ जुड़ाव): एक अच्छा नेता हमेशा आम जनता के बीच में रहता है और उनके विचारों को समझता है। Wo unke samasyaon ko samajhne aur unka samarthan pane की कोशिश करता है।

सब गुणों को मिलाकर एक सच्चा और ईमानदार नेता बनता है जो देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com