अमेरिका में वर्जीनिया की सीनेट ने की भारतवंशी पत्रकार की सराहना

भारतवंशी सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम ने चार मार्च को प्रस्ताव पेश किया था।

Mar 11, 2024 - 22:24
 0
अमेरिका में वर्जीनिया की सीनेट ने की भारतवंशी पत्रकार की सराहना

मेरिका में वर्जीनिया की सीनेट ने की भारतवंशी पत्रकार की सराहना 

भारतवंशी सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम ने चार मार्च को प्रस्ताव पेश किया था

वाशिंगटन, news  अमेरिका में वर्जीनिया प्रांत की सीनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर भारतवंशी पत्रकार टी विष्णुदत्ता जयरमन की पत्रकारिता और विदेश नीति के प्रति समर्पण की सराहना की है। भारतवंशी सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम ने चार मार्च को प्रस्ताव पेश किया था। सुब्रमण्यम वर्जीनिया 10वें कांग्रेस जिले से अमेरिकी कांग्रेस के लिए डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हैं। वर्जीनिया प्रांत सीनेट ने आठ मार्च को ध्वनिमत से सुब्रमण्यम के प्रस्ताव को पारित कर दिया।


सुब्रमण्यम ने कहा कि जयरमन को 27 जनवरी को अमेरिका में तत्कालीन भारतीय राजदूत तरनजीत संधू और वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं सीनेट के अध्यक्ष विन्सम सीयर्स से भारतीय विरासत को लेकर उत्कृष्ट मीडिया कवरेज और अमेरिका-भारत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट सेवा पुरस्कार मिला। इससे पहले 17 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में भारत की तीन प्रमुख हस्तियों ने जयरमन सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम के साछ भारतवंशी पत्रकार टी विष्णुदत्ता जयरमन 


को अशोक पुरस्कार प्रदान किया था। तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे जयरमन को जेटी विष्णु के नाम से जाना जाता है। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने नई दिल्ली में कई अंग्रेजी अखबारों के साथ काम किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com