राजनीतिक सहूलियत से आतंकवाद पर कार्रवाई सही नहीं: UN जनरल असेंबली में बोले विदेश मंंत्री एस जयशंकर

राजनीतिक सहूलियत से आतंकवाद पर कार्रवाई सही नहीं: UN जनरल असेंबली में बोले विदेश मंंत्री एस जयशंकर

Sep 26, 2023 - 23:01
Oct 5, 2023 - 10:21
 0  13
राजनीतिक सहूलियत से आतंकवाद पर कार्रवाई सही नहीं: UN जनरल असेंबली में बोले विदेश मंंत्री एस जयशंकर
राजनीतिक सहूलियत से आतंकवाद पर कार्रवाई सही नहीं: UN जनरल असेंबली
में बोले विदेश मंंत्री एस जयशंकर
 
खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के रिश्तों में आए तनाव का असर संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN में दिखाई दे रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को UN की जनरल असेंबली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कनाडा का नाम लिए बिना कहा- राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत है। हम ये मानते हैं कि संप्रभुता का सम्मान जरूरी है, पर ये सम्मान चुनिंदा नहीं होना चाहिए।
 
जयशंकर ने कहा- आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन राजनीतिक सहूलियत के हिसाब से नहीं लेना चाहिए। अपनी सहूलियत के हिसाब से क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं हो सकता। जब वास्तविकता, बयानबाजी से कोसों दूर हो जाए तो हमारे भीतर इसके खिलाफ आवाज उठाने का साहस होना चाहिए।
UN की ह्यूमन राइट्स काउंसिल को संबोधित करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।
दरअसल, कनाडा की संसद के बाद 22 सितंबर को प्रधानमंत्री ट्रूडो ने UN में भी खालिस्तानी नेता ​​​​​​हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि कनाडा की धरती पर उसके नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट शामिल हैं। ट्रूडो ने मांग की थी कि सच्चाई तक पहुंचने के लिए भारत सरकार उनका साथ दे। हालांकि भारत ने कनाडा के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
No photo description available.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार