वक्फ विधेयक पर संसद के बाहर रणनीतिक बहुमत जुटा रही विहिप

Dec 5, 2024 - 19:41
 0

वक्फ विधेयक पर संसद के बाहर रणनीतिक बहुमत जुटा रही विहिप

VHP gathering strategic majority outside Parliament on Waqf Bill
नेमिष हेमंत, जागरण नई दिल्ली वक्फ सशोधन विधेयक भले ही अगले संसद सत्र के लिए टल गया हो, लेकिन विश्व हिंदू परिषद इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। विहिप संसद के बाहर विधेयक के समर्थन में रणनीतिक बहुमत जुटाने में जुटी हुई है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान विहिप द्वारा लुटियंस दिल्ली में सांसद संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। विशेष बात यह है कि सांसदों से ये संपर्क उनके ही राज्य की बोली और भाषा में विहिप पदाधिकारी कर रहे हैं।


संपर्क के लिए देशभर के संगठन पदाधिकारियों के लिए तीन चरण तय किए गए हैं। इसके तहत क्षेत्रवार पदाधिकारी दिल्ली में आकर अपने राज्यों के सांसदों से संपर्क कर रहे हैं। इस संपर्क में दलगत बाध्यता नहीं है। उनका लक्ष्य सभी लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों से संपर्क करना है। उनसे मुलाकात कर वक्फ संशोधन विधेयक पर समर्थन का अनुरोध कर रहे हैं। साथ ही मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने और आर्टिकल 29/30 में संशोधन की मांग भी उनके सामने विस्तार से रखी जा रही है। इन तीनों मुद्दों की मांग विहिप लंबे वक्त से कर रही है। विहिप पदाधिकारियों के अनुसार, मुलाकात के बाद सांसद वार रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी कि उनका किस विषय पर क्या रुख रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com