रतलाम में तीन बच्चों को पीटा, जय श्रीराम के नारे लगवाए

6 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया है। शुक्रवार को उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया रतलाम में तीन बच्चों को पीटा, जय श्रीराम के नारे लगवाए

Dec 7, 2024 - 11:24
 0

रतलाम में तीन बच्चों को पीटा, जय श्रीराम के नारे लगवाए


नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम शहर में तीन नाबालिगों को एक युवक द्वारा पीटने और जय श्रीराम के नारे लगवाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। गुरुवार रात करीब 10 बजे बच्चों को लेकर स्वजन रिपोर्ट लिखाने माणकचौक थाने पहुंचे।

पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर वीडियो के आधार पर 16 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया है। शुक्रवार को उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। वीडियो बनाने वाले उसके साथी की तलाश की जा रही है।


पुलिस को 13 वर्षीय बालक ने बताया था कि वह छह व 11 वर्षीय दोस्त के साथ एक-डेढ़ माह पहले अमृत सागर बगीचा क्षेत्र में घूमने गया था। निर्माणाधीन झूला स्थल के पास तीनों बैठे हुए थे तभी दो व्यक्ति आए और हमसे नाम पूछकर गाली-गलौज करते हुए चप्पल से मारपीट करने लगे।

पीटते- पीटते जय श्रीराम नारे लगवाए व जान से मारने की धमकी भी दी। वे मेरे दोस्तों को उठाकर ले जाने लगे थे। वहां से तीनों किसी तरह जान बचाकर भागे और घर चले गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com