पादरी से दो लाख लेकर ईसाई बने सिख परिवार ने की बेअदबी

पादरी से दो लाख लेकर ईसाई बने सिख परिवार ने की बेअदबी, Sikh family converted Christianity taking two lakhs from priest and committed sacrilege

Dec 7, 2024 - 11:27
 0

पादरी से दो लाख लेकर ईसाई बने सिख परिवार ने की बेअदबी


जासं, फिरोजपुरः पंजाब में फिरोजपुर जिले के गांव इच्छेवाला में मतांतरण कर ईसाई बने एक परिवार ने बेअदबी करते हुए शुक्रवार को श्री गुटका साहिब व अन्य धार्मिक ग्रंथ व चित्र एक बोरी में भरकर गांव में कूड़े के ढेर पर फेंक दिए।

बोरी में से परिवार का फोटो भी मिला। पुलिस ने परिवार के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्य आरोपित परिवार के पास पहुंचे तो उन्होंने गलती स्वीकार की। बताया कि पादरी के दो लाख रुपये देने पर वे लोग ईसाई बन गए।

 पादरी के कहने पर ही सभी धार्मिक ग्रंथों व देवी-देवताओं के चित्र घर से बाहर निकालकर कचरे में फेंके हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार के मुखिया धरमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है परंतु दर्ज एफआइआर में अभी पादरी का नाम नहीं है। सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपित को किसी अन्य स्थान पर छोड़ दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com