सिख योद्धाओं की कहानियां सुन हुआ प्रेरितः सहोता

Inspired by listening to stories of Sikh warriors Sahota, सिख योद्धाओं की कहानियां सुन हुआ प्रेरितः सहोता, कीरू ने बताया, मैनचेस्टर में गुरुद्वारा में करता था शुरुआती ट्रेनिंग, समुदाय की गौरवपूर्ण संस्कृति का करता हूं प्रतिनिधित्व

Dec 7, 2024 - 11:43
 0

सिख योद्धाओं की कहानियां सुन हुआ प्रेरितः सहोता

कीरू ने बताया, मैनचेस्टर में गुरुद्वारा में करता था शुरुआती ट्रेनिंग, समुदाय की गौरवपूर्ण संस्कृति का करता हूं प्रतिनिधित्व

भारतीय मूल के इंग्लिश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर कीरू सिंह सहोता रोड- टू-यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) के तीसरे सत्र के फ्लाईवेट वर्ग के (56 किग्रा) फाइनलिस्ट हैं। 23 नवंबर को हुए फाइनल में उन्हें दक्षिण कोरियाई फाइटर डोंगहुन चोई के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था जिसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया गया था। हालांकि, सहोता ने कहा कि वह खिताब के लिए आगामी प्रतियोगिताओं में पूरा दम लगाएंगे।


सहोता ने विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने मैनचेस्टर के फारटाउन स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में एमएमए की ट्रेनिंग शुरू की। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले सहोता ने कहा कि बचपन में उन्होंने चमकौर साहिब स्थित यादविंदर सिंह के अखाड़े में भी प्रशिक्षण लिया है। बचपन में माता-पिता से उन्होंने सिख योद्धाओं की बहुत सारी  कहानियां सुनी हैं, यही कारण था कि वह बचपन से ही स्वयं को फाइटर मानते हैं। समुदाय की संस्कृति से प्रेरित सहोता ने कहा कि वह रिंग में भी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।


यहां तक के सफर को लेकर सहोता ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम म्यू थाइ (थाइ मार्शल आर्ट्स) में प्रशिक्षण लिया, उन्होंने थाइ बाक्सिंग शैली भी सीखी। इसके बाद जूजित्सू और ग्रैपलिंग जैसी युद्ध शैलियां सीखीं। आगे वह खिताब जीतना चाहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com