कांग्रेस की सरकार बनते ही खुलेगी पाकिस्तान से व्यापार की राह: थरूर

कारोबार की समस्याओं पर चर्चा के दौरान थरूर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पाकिस्तार का ट्रेड कोरिडोर खोला जाएगा।

May 27, 2024 - 19:58
May 28, 2024 - 17:25
 0
कांग्रेस की सरकार बनते ही खुलेगी पाकिस्तान से व्यापार की राह: थरूर

कांग्रेस की सरकार बनते ही खुलेगी पाकिस्तान से व्यापार की राह: थरूर

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने रविवार को अमृतसर में बिजनेस कान्फ्रेंस के तहत व्यापारियों से मुलाकात की। कारोबार की समस्याओं पर चर्चा के दौरान थरूर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पाकिस्तार का ट्रेड कोरिडोर खोला जाएगा।

कस्टम ड्यूटी जो 200 प्रतिशत है, उसके लिए पालिसी रिवाइज की जाएगी और स्माल स्केल इंडस्ट्री को पैकेज दिए जाएंगे। बिजनेस कान्फ्रेंस में व्यापारियों ने शशि थरूर और पार्टी प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला को समस्याएं बताईं। शशि थरूर ने कहा कि वो चाहते हैं कि अमृतसर में कन्वेंशन सेंटर बनें, लेकिन ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहां पर पार्किंग की सुविधा हो और आवाजाही आसान हो। शशि थरूर ने कहा कि इस समय लोग बदलाव चाहते हैं। बीते सालों में जो बदलाव आया है वो हिंदुत्व नहीं, बल्कि मोदीत्व है। 

थरूर ने औजला की तारीफ करते हुए कहा कि अमृतसर के निवासी बेहद भाग्यशाली हैं, जिन्हें ऐसा कर्मठ नेता मिला है। औजला ने संसद में हुए हमले के दौरान खुद की परवाह नहीं की और लोगों की जान बचाई। इसके लिए उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए था।

रियल एस्टेट सेक्टर की ओर से इंडस्ट्री का दर्जा न मिलने के सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि दस सालों में कुछ बड़े घरानों से राय लेकर ही पालिसी बनाई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com