NIA ने जारी की खालिस्तान समर्थक 19 आतंकियों की सूची

नई सूची में बधवा सिंह, रोडे, जेएस धालीवाल व पुरेवाल का नाम भी शामिल, NIA ने बीते सप्ताह भी जारी की थी 54 गैंगस्टरों व आतंकियों की सूची

NIA ने जारी की खालिस्तान समर्थक 19 आतंकियों की सूची
NIA ने जारी की खालिस्तान समर्थक 19 आतंकियों की सूची

चंड़ीगढ- कनाडा व भारत के बीच चल रहे तनातनी के माहौल में NIA ने खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने रविवार को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, यूएई ओर पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों में स्थित खालिस्तान समर्थक 19 आतंकियों की एक और सूची जारी की है। इनमें बधवा सिंह बब्बर, लखबीर सिंह रोडे, जेएस धालीवाल, एस हिम्मत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा व अमरदीप पुरेवाल के नाम भी शामिल हैं।

इस देश में रहे हैं आतंकी