हरिमंदिर साहिब पर पाक के मिसाइल हमले को भारत ने किया था नाकाम

हरिमंदिर साहिब पर पाक के मिसाइल हमले को भारत ने किया था नाकाम, पाकिस्तान स्थित लश्कर मुख्यालय पर एयर स्ट्राइक से बौखलाकर दागे थे कामीकाजे ड्रोन और मिसाइलें भारतीय सेना ने तुर्किये निर्मित वाइआइएचए-3 व साँगर कामीकाजे ड्रोन व माइक्रो-ड्रोन किए बरामद

May 20, 2025 - 05:51
 0
हरिमंदिर साहिब पर पाक के मिसाइल हमले को भारत ने किया था नाकाम

हरिमंदिर साहिब पर पाक के मिसाइल हमले को भारत ने किया था नाकाम

पाकिस्तान स्थित लश्कर मुख्यालय पर एयर स्ट्राइक से बौखलाकर दागे थे कामीकाजे ड्रोन और मिसाइलें भारतीय सेना ने तुर्किये निर्मित वाइआइएचए-3 व साँगर कामीकाजे ड्रोन व माइक्रो-ड्रोन किए बरामद 

आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत की एयर स्ट्राइक में जब पाकिस्तान व गुलाम जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद सहित कई आतंकी संगठनों के मुख्यालय व ढांचे ध्वस्त किए गए तो पाकिस्तान ने प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करते हुए अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब पर ड्रोनों व मिसाइलों से हमला किया था। इसे आकाश मिसाइल प्रणाली व एल-70 वायु रक्षा तोपों ने नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना ने एक गुप्त स्थान पर डेमो करके दिखाया कि कैसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने हरिमंदिर साहिब तथा पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी कामीकाजे ड्रोनों व सतह से सतह व हवा से सतह तक मार करने वाली मिसाइलों के हमलों से बचाया।


15 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिंग (जेसीओ) मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्री ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने हरिमंदिर साहिब को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि हरिमंदिर साहिब केवल अमृतसर नहीं, बल्कि पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इसलिए हम इसकी सुरक्षा की तैयारी किए बैठे थे।

हमने पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम कर दिए। पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने में सीधे भूमिका निभाने वाले सैनिकों ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक के बाद यह अनुमान  लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाएगा। उसने कुछ कामीकाजे ड्रोन व मिसाइलें दागीं। लगभग तीन दिनों तक हमारे वायु अड्डों व सैन्य स्थलों को नुकसान पहुंचाने में विफल रहने के बाद उसने हरिमंदिर साहिब, नागरिक क्षेत्रों व अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया। भारतीय रक्षा प्रणालियों ने सभी हमले नाकाम कर दिए। सैनिकों ने कहा कि हमले के बाद हमने वाइआइएचए-3 व सौंगर जैसे कामीकाजे ड्रोन व माइक्रो-ड्रोन बरामद किए हैं, जो संभवतः तुकिंये निर्मित हैं।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं